Friday, September, 26,2025

मोदी का जवाब... भारत-अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देशों की टीमें द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।

मोदी ने यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के जवाब में की, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच 'व्यापार बाधाओं' को दूर करने के प्रयास जारी हैं। मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, 'भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करेगी। हमारी टीमें चर्चाओं को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए उज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।'

मोदी से बात करने के लिए उत्सुकः ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार सुबह 'टूथ सोशल' पर पोस्ट कर कहा था कि वह आगामी हफ्तों में मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। ट्रंप ने भरोसा जताया कि प्रस्तावित व्यापार समझौता बिना कठिनाई के पूरा हो जाएगा। उन्होंने मोदी की टिप्पणी को भी अपने प्लेटफॉर्म पर पुनः पोस्ट किया। पिछले कुछ हफ्तों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मसलों पर तल्खी बढ़ी है।

पीएम मोदी ने कतर के शेख से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बातचीत की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। मोदी ने इजरायल का नाम लिए बिना कहा कि भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। उन्होंने तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए बातचीत और कूटनीति के महत्व पर बल दिया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

एफटीए और यूक्रेन संकट पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा की और इसे आगे बढ़ाने के प्रयासों पर सहमति जताई। मोदी ने इस पहल में इटली के समर्थन के लिए मेलोनी का आभार व्यक्त किया। मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बातचीत में भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने की साझा इच्छा पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि आईएमईईईसी (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा) के क्रियान्वयन और संपर्क बढ़ाने में भी इटली सक्रिय सहयोग दे रहा है। भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक एफटीए को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं। वर्तमान में नई दिल्ली में इसकी 13वें दौर की वार्ता चल रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery