Wednesday, April, 30,2025

भारत हर मोर्चे पर तैयार

नई दिल्ली: पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से उभरे तनाव के संदर्भ में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए देश की रक्षा तैयारियों से अवगत कराया। पीएम के साथ रक्षामंत्री की मुलाकात उनके आवास पर हुई और यह करीब 40 मिनट तक चली। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकियों ने पाकिस्तान के समर्थन और संरक्षण से जिस तरह 26 लोगों की जान ली, उससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया है।

पहलगाम हमले के दो और वीडियो सामने आए

आतंकी हमले के दो और वीडियो सामने आए हैं। इनमें फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। लोग बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। एक युवक गिरता दिख रहा है। दूसरे वीडियो में फायरिंग के दौरान पर्यटक बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बीते 6 दिन में एक हजार भारतीय वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान से भारत लौट चुके हैं। इसी तरह सोमवार तक 800 पाकिस्तानी भारत से जा चुके हैं।

मृतकों के परिजनों से क्या कहूं... माफी के लिए शब्द नहीं

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेजबान होने के नाते पर्यटकों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी, लेकिन मैं उन्हें सुरक्षित नहीं भेज सका। मृतकों के परिजनों से माफी मांगने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उमर ने भावुक होकर कहा कि बच्चों ने अपने पिता को खून में लिपटा देखा और नवविवाहिता ने अपना जीवनसाथी खो दिया। उन्होंने सदन से हमले की निंदा करने और पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की अपील की।

पाकिस्तान ने सेना को किया अलर्ट

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और संभावित भारतीय हमले को लेकर सरकार को भी जानकारी दे दी गई है।

भारत ने 16 पाक यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए

भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इन चैनलों पर भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक सामग्री प्रसारित करने का आरोप है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। सरकार ने पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को 'चरमपंथी' कहने पर बीबीसी को औपचारिक पत्र भी भेजा है। जिन यूट्यूब चैनल को 'ब्लॉक' किया गया है उनमें, 'डॉन न्यूज', 'इरशाद भट्टी', 'समा टीवी', 'एआरवाई न्यूज', 'बोल न्यूज', 'रफ्तार', 'द पाकिस्तान रेफरेंस', 'जियो न्यूज', 'समा स्पोर्टर्स', 'जीएनएन', 'उजैर क्रिकेट', 'उमर चीमा एक्सक्लूसिव', 'अस्मा शिराजी', 'मुनीब फारूक', 'सुनो न्यूज' और 'राजी नामा' शामिल हैं।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery