Friday, July, 04,2025

दो साल तक RPA में रौब जमाने वाली फर्जी SI अरेस्ट

जयपुर: राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर दो साल तक रौब जमाने वाली मोना बुगालिया को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को सीकर से गिरफ्तार कर लिया। मोना यहां किराए के मकान में रहकर कोचिंग छात्रा बनकर फरारी काट रही थी। वर्ष 2023 से फरार चल रही मोना के कब्जे से पुलिस की वर्दी, बैच, आईडी कार्ड और पुलिस बेल्ट बरामद की गई है।

फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब पता चला कि मोना ने बिना भर्ती परीक्षा पास किए आरपीए में प्रशिक्षण लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर रौब जमाया। थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी नागौर जिले के नीम्या का बास की रहने वाली है। उसने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह पास नहीं हो पाई। इसके बावजूद उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी खबर फैलाई और पुलिस अकादमी में फर्जी तरीके से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। मोना ने न केवल पुलिस की वर्दी पहनकर ठाठ-बाट से अकादमी में समय बिताया, बल्कि आईपीएस, आरपीएस और इंस्पेक्टर्स के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी पहचान को और मजबूत किया।

कैसे खुला फर्जीवाड़ा ?

मोना का फर्जीवाड़ा तब उजागर हुआ जब उसने सब-इंस्पेक्टर्स के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक सहकर्मी को थमकी दी। इस घटना के बाद एक सब-इंस्पेक्टर ने अकादमी एके अधिकारियों को शिकायत दी। र जांच में पता चला कि मोना का रें नाम किसी भी बैच में दर्ज नहीं था। र इसके बाद वर्ष 2023 में शास्त्री र नगर थाने में आरपीए के आरआई ने मोना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

RPA में सीखे पैंतरे, फिर भी नहीं बची

मोना ने आरपीए में प्रशिक्षण के दौरान पुलिस से बचने के कई गुर सीखे थे। वह मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करती थी, जहां आईडी कार्ड की जांच होती है, बल्कि अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार का उपयोग करती थी। इसके बावजूद, पुलिस की सतर्कता के आगे वह नहीं बच सकी। फिलहाल पुलिस मोना की मदद करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery