Tuesday, November, 04,2025

आज से एक महीने घर-घर जाएंगे बीएलओ, फोटो व डिटेल्स लेंगे

जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 राजस्थान सहित 12 राज्यों में मंगलवार से गणना प्रपत्र भरवाने के साथ ही शुरू होगा। राजस्थान में पहले चरण में बूथ लेवल अधिकारी 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। यह प्रपत्र दो प्रतियों में भरा जाएगा, जिसमें से एक प्रति रसीद के रूप में मतदाता के पास रहेगी। इसमें मतदाता का नाम, ईपिक नंबर, पता और फोटो पहले से अंकित होंगे। मतदाता को केवल कुछ मूल विवरण जन्म तिथि, आधार संख्या, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरने होंगे। साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि गणना प्रपत्र में आधार संख्या वैकल्पिक होगी। वहीं 40 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को पुराना इंपिक नंबर और 40 वर्ष से कम उम्र के मतदाता को अपने परिजनों के इंपिक नंबर प्रपत्र में देना होगा।

बीएलओ तीन बार घर जाएंगे, नहीं मिले तो चस्पा करेंगे नोटिस

महाजन ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे कार्य के दौरान पहचान पत्र पहनें, समयबद्ध रूप से प्रगति दर्ज करें, दैनिक प्रगति का अभिलेखन बीएलओ सारांश शीट में करें, बूथ एजेंटों से समन्वय बनाएं और तकनीकी सहायता के लिए आईटी हेल्प डेस्क या ईआरओ से संपर्क करें। बीएलओ गणना प्रपत्र के लिए तीन बार घर-घर जाएगा। मतदाता घर पर नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा या घर में छोड़ा जाएगा।

एसआईआर देशहित में उठाया गया सही कदमः राठौड़

भाजपा एसआईआर को लेकर प्रदेशभर के पदाधिकारियों का ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कर रही है। एसआईआर को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एसआईआर देशहित में उठाया गया सही कदम है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़ गए है, जिन्होंने इस देश को धर्मशाला समझ रखा है। ऐसे लोगों का नाम सूची से हटना ही चाहिए। एसआईआर का विरोध वही लोग कर रहे है, जिन्होंने फर्जी नाम जुड़वाए हैं और फर्जी आधार बनवाए हैं। राठौड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि फर्जी नाम और आधार जोड़कर वोट बैंक बनाया, जो एसआईआर का विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस ने संभाग वार लगाए प्रभारी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एसआईआर अभियान की मॉनिटरिंग के लिए सभी संभागों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी मुख्यालय में स्वर्णिम चतुर्वेदी, कोटा संभाग में अमित चाचाण, भरतपुर संभाग में रोहित बोहरा, अजमेर संभाग में हाकम अली, बीकानेर संभाग में डूंगरराम गेदर, जयपुर संभाग में जसवंत गुर्जर, उदयपुर संभाग में कुलदीप पूनिया और जोधपुर संभाग में जस्साराम चौधरी को प्रभारी लगाया है।

एसआईआर रिकॉर्ड के साथ वंशावली मैपिंग

मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आयोग 2002 में हुए एसआईआर रिकॉर्ड के साथ वंशावली मैपिंग करवा रहा है। यदि किसी मतदाता का नाम पहले नहीं था, लेकिन उसके रिश्तेदार (माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी) के नाम शामिल हैं तो पारिवारिक संबंध के आधार पर नया नाम जोड़ा जाएगा। राजस्थान में अब तक 65.3 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग का कार्य बीएलओ एप पर पूरा हो चुका है। 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले 83 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं 2.88 करोड़ मतदाता 40 वर्ष से कम आयु के हैं, इनकी भी अब तक 50 प्रतिशत मैपिंग का कार्य किया जा चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery