Tuesday, November, 25,2025

दिल्ली ब्लास्ट आतंकी घटना: सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में मंत्रिमंडल ने हमले में मृतकों के प्रति गहरा शोक जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कैबिनेट ने कहा कि यह हमला देश विरोधी ताकतों की साजिश है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि सरकार इस निंदनीय कृत्य की कड़ी भर्त्सना करती है। कैबिनेट ने सुरक्षा एजेंसियों को तेज जांच के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

प्रस्ताव में मेडिकल कर्मियों और राहत दलों की भी सराहना की गई, जिन्होंने मौके पर तत्काल सहायता पहुंचाई। पीएम मोदी ने सीसीएस की अहम बैठक ली। इस दौरान पीएम ने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का प्रण लिया।

दोषियों को सजा मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में घायल लोगों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, 'दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस साजिश के पीछे जो भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।' भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें घायलों की स्थिति की जानकारी दी। सोमवार को लाल किला यातायात सिग्ग्रल के पास एक वाहन में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। इस दौरान अस्पताल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery