Wednesday, November, 26,2025

800 उड़ानें लेट, 20 रद्द

नई दिल्ली: देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को तकनीकी खराबी के कारण हवाई यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते 800 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई, जबकि 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के ठप पड़ने से कंट्रोलर्स को उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग का शेड्यूल ऑटोमैटिक रूप से नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में ATC अधिकारियों को उड़ानों का शेड्यूल मैन्युअल तैयार करना पड़ा, जिससे संचालन में देरी हुई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि 12 घंटे बाद रात 9.30 बजे AMSS एक्टिव हो गया है और अब सुचारू काम कर रहा है।

कई एयरपोर्ट्स पर विलंब

इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने अपने बयान में बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से उड़ानों में व्यापक देरी हो रही है। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गई और उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट होने का असर भोपाल, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ और मुंबई तक दिखा। दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों की देरी के कारण अन्य एयरपोर्ट्स पर भी फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ गया।

यात्रियों को भारी परेशानी

दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 1,500 उड़ानों का संचालन होता है। सिस्टम फेल होने से एयरलाइनों के ऑपरेशन प्रभावित हुए और यात्रियों को चेक-इन से लेकर बोर्डिंग तक देरी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर लंबी कतारों और फ्लाइट्स में घंटों देरी की तस्वीरें साझा की।

जयपुर एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट लेट

प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर शुक्रवार सुबह फ्लाइट संचालन तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई गड़बड़ी से जयपुर और दिल्ली सहित कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का शेड्यूल बिगड़ गया। जयपुर एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट देरी से रवाना हुई, जबकि करीब 25 विमानों के टेकऑफ में विलंब हुआ। इंडिगो की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट 6E-130 और केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह की उड़ान भी प्रभावित हुई। चंडीगढ़, जोधपुर, इंदौर और अहमदाबाद जाने वाली उड़ानें औसतन दो घंटे तक लेट हुई। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले एयरलाइन से उड़ान का अपडेट लें। प्रशासन ने बताया कि दो दिन में यह दूसरी बार तकनीकी खराबी हुई है और सिस्टम को जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery