Thursday, January, 29,2026

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, चार लोगों की मौत

दौसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पापड़दा थाना क्षेत्र के आलूदा के पास मंगलवार अलसुबह एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। ट्रक में कार बुरी तरह फंस गई थी। इसकी वजह से करीब 8 किमी तक ट्रक के साथ कार घसीटती चली गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह 5 बजे एक्सप्रेस-वे के पिलर संख्या 193 के पास हुई। डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि हरियाणा नंबर की कार लालसोट (दौसा) से दिल्ली की ओर जा रही थी। कार सवार उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान आलूदा के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। पुलिस और एक्स्प्रेस-वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि राहुवास थाना इलाके में ट्रक में घुसने के बाद तेज रफ्तार कार फंस गई। इसके बाद कार घिसटती हुई पापड़दा थाना क्षेत्र में चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया।

नोएडा के रहने वाले थे सभी मृतक

नांगल राजावतान (दौसा) के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि कार में 5 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में नोएडा निवासी राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (35) और विक्रम सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने बताया कि प्रभु की कृपा से उसकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर को हादसे का अंदाजा नहीं लगा। इसकी वजह से ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। कार सवारों को बचने का भी कोई मौका नहीं मिला।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery