Tuesday, August, 12,2025

रिटायरमेंट के बाद प्राकृतिक खेती करेंगे... वेद-उपनिषद पढ़ेंगे शाह

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ 'सहकार संवाद' किया। शाह ने इस दौरान अपना रिटायरमेंट प्लान भी बताया उन्होंने कहा कि मैंने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मैं अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती के अध्ययन के लिए समर्पित करूंगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है, जो कई फायदे देता है। यदि आप प्राकृतिक खेती करेंगे तो उत्पादन भी बढ़ता है। मैंने अपने खेत में प्राकृतिक खेती अपनाई है और उत्पादन डेढ़ गुना हो गया है। प्राकृतिक खेती में एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होता। उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर वाला गेहूं खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जबकि प्राकृतिक खेती शरीर को रोगमुक्त रखने में मदद करती है। शाह ने इस दौरान सहकारी महिला कार्यकर्ताओं को उनके सवालों के भी जवाब भी दिए।

सहकारी मंत्री गृह मंत्री से भी बड़ा पद

शाह ने कहा कि मैं जब गृह मंत्री बना तो लोग मुझे कहते थे कि बड़ा विभाग आपको मिला है। सरदार पटेल भी इस पद पर थे तो यह बड़ी बात है, लेकिन जिस दिन मुझे सहकारिता मंत्री बनाया गया तो मैंने समझा कि यह गृह मंत्री से भी बड़ा पद है। इस दौरान उन्होंने सहकारी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग कभी भी मुझसे मिल सकते हैं।

कभी पानी को तरसते थे... आज दूध उत्पादन से सालाना एक करोड़ की कमाई

कार्यक्रम के दौरान शाह ने देश में सहकारी क्रांति का जिक्र किया। उन्होंने गुजरात के बनासकांठा का उदाहरण देते हुए कहा, जब मैं पैदा हुआ था, तब बनासकांठा में सप्ताह में केवल एक बार नहाने के लिए पानी मिलता था। बनासकांठा और कच्छ गुजरात के सबसे अधिक पानी की कमी वाले जिले थे। आज, वहां एक परिवार केवल दूध उत्पादन से सालाना 1 करोड़ रुपए कमा रहा है। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है।

'सहकार से समृद्धि' का है सरकार का विजन

शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय पीएम मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करते हुए किसानों को सशक्त बना रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। हमने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) के लिए लगभग 25 छोटे व्यवसाय मॉडल की पहचान की है। सभी पीएसीएस को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उन्हें समृद्ध बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

सहकारिता क्षेत्र का कमाल

  • गुजरात की डेयरी क्षेत्र से जुड़ी 36 लाख महिलाएं 80 हजार करोड़ रुपए का व्यापार कर रही हैं।
  • आणंद में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की स्थापना से दूध उत्पादन के क्षेत्र में शुरू हुई सहकारी गतिविधि आज 19 राज्यों तक फैल चुकी है।

छह माह में गांवों में ऐसे बदलेगी तस्वीर

  • सहकारी डेयरियों में अब गोबर के प्रबंधन, पशुओं के खानपान और स्वास्थ्य के प्रबंधन और गोबर के उपयोग से कमाई बढ़ाने के उपायों पर दिया जाएगा ध्यान।
  • आगामी कुछ वर्षों में कोऑपरेटिव डेयरी में गोबर का उपयोग ऑर्गेनिक खाद और गैस बनाने के लिए होगा।
  • गांव में दूध उत्पादन का काम करने वाले 500 परिवारों में से 400 परिवार कोऑपरेटिव से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।
  • पशु के गोबर व पशुओं के टीकाकरण का काम कोऑपरेटिव को दिया जाएगा
  • आगामी 6 माह में यह सारी योजनाएं ठोस रूप लेकर सहकारी संस्थाओं तक पहुंच जाएंगी।
  • पैक्स को सीएससी, माइक्रो एटीएम, हर घर नल, बैंक मित्र सहित लगभग 25 अन्य गतिविधियों से जोड़ा गया है।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery