Friday, September, 26,2025

शहर को जोड़ेगा रेलवे, हर स्टेशन पर होंगे दो द्वारः अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: अलवर लोकसभा क्षेत्र के रेलवे विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय स्तर पर बड़ी बैठक हुई। इसमें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। बैठक में राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), अंडरपास, ट्रेनों के ठहराव और नई गाड़ियों के संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि रेलवे स्टेशन शहर को जोड़ने का काम करें, न कि बांटने का। इसके लिए अब हर जगह स्टेशनों पर दो द्वार बनाए जाएंगे, ताकि शहर के दोनों हिस्से आपस में जुड़ सकें। इस दौरान राजगढ़, अलवर और खैरथल रेलवे स्टेशनों की पीपीटी देखी गई।

बैठक में खैरथल और रामगढ़ में ओवरब्रिज, अलवर में दाउदपुर और काली मोरी अंडरपास का काम जल्द कराने पर सहमति बनी। साथ ही, रैणी के करणपुरा स्टेशन को बंद नहीं करने का आश्वासन भी रेल मंत्री ने दिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि रेलवे से जुड़े ये प्रोजेक्ट अलवर क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और विकास व कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होंगे। भूपेंद्र यादव ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों की समस्याओं को सीधे रेल मंत्री के सामने रखवाया, जिस पर वैष्णव ने मौके पर ही समाधान का भरोसा दिया। बैठक में अलवर और खैरथल जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के नए प्रारूप भी देखे गए। अलवर रेलवे स्टेशन के प्रारूप में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्य द्वार पर ऑर्नामेंटल पौधों की जगह टाइगर की प्रतिमा लगाने का सुझाव दिया, जिसे मंजूरी दे दी गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी घोषणा की कि जोधपुर से दिल्ली आने वाली वंदे भारत ट्रेन का अलवर में ठहराव होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery