Tuesday, November, 04,2025

नियमों का उल्लंघन करने वाली बसें नहीं चलेंगी: डॉ. बैरवा

जयपुर: राजस्थान में निजी स्लीपर बस संचालकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन ने शनिवार से राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की थी। बस संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम व परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की, लेकिन बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल सका। डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली बसें सड़क पर नहीं चलेंगी और यात्रियों की जान की कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बस मालिकों को या तो बसों को सुधारना होगा या संचालन रोकना होगा। बता दें, यह विरोध हाल ही में जैसलमेर, दूदू, मनोहरपुर और जयपुर में हुए भीषण बस हादसों के बाद परिवहन विभाग की सुरक्षा मानकों की सख्ती के खिलाफ है।

बस संचालकों ने बैठक में परिवहन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ दो महीने की मोहलत की मांग की, ताकि अनियमितताओं को ठीक किया जा सके। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि बसों को सुधारने का समय दिया जाए ताकि संचालन जारी रखा जा सके। सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी हालत में नियमों से समझौता नहीं किया जाएगा और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली बसें सड़क पर नहीं चलेंगी। डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने बैठक में कहा कि बसों की बॉडी विभाग के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए। जिन बसों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है या इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा नहीं है, उन्हें सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।

परमिट के सवाल पर डिप्टी सीएम ने दी सफाई

नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को कैसे परमिट मिल गया, इस सवाल पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बस ऑपरेटर पहले परमिट ले लेते हैं और बाद में बसों में अनाधिकृत बदलाव कर देते हैं। कई बसों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाती है, फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होता और इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा नहीं होती। डॉ. बैरवा ने स्पष्ट किया कि अब ऐसी बसों को बख्शा नहीं जाएगा।

हड़ताल से यात्रियों की परेशानी बढ़ी

हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में बस अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं। दूर-दराज के रूट जैसे भोपाल, आगरा, इंदौर, अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को केवल रोडवेज बसों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसके अलावा, कई निजी बस संचालकों ने किराए में मनमानी बढ़ोतरी कर दी है। इस कारण रोजाना सफर करने वाले छात्रों और कामगारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। खासकर शादी के सीजन में हड़ताल से रेलवे और टैक्सी सेवाओं पर भी दबाव बढ़ गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery