Friday, December, 19,2025

राजस्थान हाई कोर्ट ने टाडा दोषियों की समय पूर्व रिहाई को ठुकराया

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ ने 1993 के सिलसिलेवार ट्रेन बम ब्लास्ट मामलों में टाडा (TADA) कानून के तहत दोषी ठहराए गए आतंकवादियों की समय पूर्व रिहाई की मांग को खारिज कर दिया है। अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद जैसे जघन्य अपराधों में दोषियों को रिहा करना राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और समाज के हितों के विरुद्ध होगा। जस्टिस सुदेश बंसल और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अपराधी समाज और राष्ट्र के लिए स्थायी खतरा बने रहते हैं। ऐसे मामलों में उदारता दिखाना देश की सुरक्षा से समझौता करने जैसा होगा।

याचिकाकर्ताओं की दलीलें और लंबा कारावास

अदालत के समक्ष चार आपराधिक रिट याचिकाएं दायर की गई थीं। इनमें दौसा निवासी असफाक खान, मुंबई के फजलुर रहमान सूफी, उत्तर प्रदेश के कबीरनगर निवासी अबरे रहमत अंसारी और कर्नाटक के गुलबर्ग निवासी मोहम्मद अजाज अकबर शामिल थे। ये सभी दोषी 20 से 30 वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद हैं और आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी गई कि उन्होंने लंबी सजा पूरी कर ली है, वे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हैं।

सरकार का विरोध

हालांकि राज्य और केंद्र सरकार ने इन दलीलों का कड़ा विरोध किया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि राजस्थान कैदी (सजा में कमी) नियम, 2006 और 1958 के नियमों के तहत टाडा दोषियों की समयपूर्व रिहाई पर स्पष्ट प्रतिबंध है। नियम 9(5) के अनुसार ऐसे मामलों पर सलाहकार बोर्ड भी विचार नहीं कर सकता। कोर्ट ने 1993 के ट्रेन बम ब्लास्ट की पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि इन विस्फोटों में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। विशेष टाडा कोर्ट ने 28 फरवरी 2004 को दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी 11 मई 2016 को बरकरार रखा। हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ अन्य मामलों में दी गई राहतें टाडा जैसे आतंकवाद से जुड़े मामलों पर लागू नहीं होतीं। अदालत ने कहा कि न्यायिक समीक्षा की सीमाएं हैं और जब प्रशासनिक निर्णय कानून के अनुरूप हो, तो उसमें हस्तक्षेप का कोई आधार नहीं बनता।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery