Friday, December, 19,2025

भारत-ओमान FTA भविष्य का ब्लूप्रिंट: PM मोदी

मस्कट/नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की अपनी "महत्वपूर्ण यात्रा समाप्त करके गुरुवार को स्वदेश रवाना हुए। उनको यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

ओमान के रक्षा मामलों के उपप्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने मोदी को विदा किया और बिदाई के समय 'नमस्ते' किया। प्रधानमंत्री अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान में थे, जिसमें जॉर्डन और इथियोपिया का दौरा भी शामिल था। इससे पहले भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार सम्झौते पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते के तहत भारत के करीब 98 प्रतिशत निर्यात, जिनमें टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और चमड़े के सामान शामिल हैं, ओमान में शुल्क मुक्त होंगे। बदले में भारत ओमान से खजूर, मार्बल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर टैरिफ में रियायत देगा। इससे 27,000 करोड़ रुपए से अधिक के भारतीय निर्यात को लाभ मिलेगा।

मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ओमान के वाणिज्य, उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ ने समझौतों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भारत ओमान बिजनेस समिट में कहा कि भारत और ओमान के बीच हुआ कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) दोनों देशों के साझा भविष्य का ब्लूप्रिंट है और यह आने वाले दशक में द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करेगा। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह समझौता भरोसे, ऊर्जा और साझेदारी को मजबूत करेगा तथा व्यापार और निवेश के नए अवसर खोलेगा।

रोजगार और एमएसएमई को बढ़ावा

  • भारत और ओमान के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों को बड़ा लाभमिलने की उम्मीद है। इस समझौते से वस्त्र, चमड़ा, जूते, रत्र-आभूषण, इंजीनियरिंग उत्पाद, प्लास्टिक, फर्नीचर, कृषि उत्पाद, दवाइयां, मेडिकल डिवाइस और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों के निर्यात को गति मिलेगी। इससे रोजगार सृजन बढ़ेगा और कारीगरों, महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों तथा एमएसएमई को मजबूती मिलेगी।
  • यह पिछले छह महीनों में भारत का दूसरा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। भारत का पहले से यूएई के साथ ऐसा ही समझौता लागू है और अब ओमान के साथ एफटीए से खाड़ी क्षेत्र में भारत की आर्थिक पहुंच और मजबूत होगी। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-ओमान का द्विपक्षीय व्यापार करीब 10.5 अरब डॉलर रहा, जिसमें भारत का निर्यात चार अरब डॉलर का था।
  • भारत ओमान को खनिज ईंधन, रसायन, बहुमूल्य धातुएं, लोहा-इस्पात, अनाज, जहाज, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, कपड़े और खाद्य पदार्थ निर्यात करता है, जबकि पेट्रोलियम उत्पाद और यूरिया भारत के प्रमुख आयात हैं।

वैश्विक नेता के रूप में मजबूत हुई PM मोदी की पहचानः शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना एक राजनेता के रूप में उनकी मजबूत पहचान और वैश्चिक नेता के तौर पर बढ़ती स्वीकार्यता का प्रमाण है। 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए शाह ने कहा कि मोदी को लगातार मिल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ताकत और उनके नेतृत्व में उभरते भारत को दशति हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री को 'द फर्स्ट क्लास ऑफ द ऑर्डर ऑफ ओमान' दिया जाना उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है।

नए अवसर खुलेंगेः पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस एफटीए से टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, एग्रोकेमिकल और रिन्यूएबल एनर्जी में नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने ओमान को जीसीसी, पूर्वी यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका के लिए रणनीतिक प्रवेश द्वार बताते हुए कहा कि इससे भारतीय कारोबार को दुनिया के बड़े बाजारों तक आसान पहुंच मिलेगी।

ओमान भारत का महत्वपूर्ण गेटवे

ओमान मध्य पूर्व और अफ्रीका के बाजारों के लिए भारत का एक महत्वपूर्ण गेटवे है। ओमान में 6,000 से अधिक भारतीय प्रतिष्ठान काम कर रहे हैं। ब्रिटेन के बाद पिछले 6 महीनों में यह भारत का दूसरा बड़ा समझौता है, जो भारत की आक्रामक वैश्विक व्यापार रणनीति का उदाहरण है। दोनों देशों ने भविष्य में ओमान की अंशदायी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली लागू होने पर 'सामाजिक सुरक्षा समन्वय पर चर्चा करने पर भी सहमति जताई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery