Sunday, August, 24,2025

गमछा हिलाकर किया अभिवादन, मेट्रो में सफर

गयाजी/बेगूसराय (बिहार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी और बेगूसराय जिलों में 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जबकि पश्चिम बंगाल को हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और कोलकाता में तीन नए मेट्रो मार्गों का उद्घाटन भी किया।

बिहार में पीएम मोदी ने लगभग 6,880 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 600 मेगावाट के बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र और 1,870 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से गंगा नदी पर निर्मित 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया, जो पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से जोड़ता है। औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री पुल पर खड़े हुए और अपना गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया। अधिकारियों ने कहा कि बक्सर ताप ऊर्जा संयंत्र से बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की मांग पूरी होगी। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायक भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने लगभग 1,260 करोड़ रुपए की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

दो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली तथा कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी।

पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में तीन मेट्रो रेल मागों का उद्‌द्घाटन करने के बाद जेस्सोर रोड स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर छह किलोमीटर लंबे जय हिंद बिमान बंदर नोआपारा मार्ग पर मेट्रो की सवारी की। मोदी ने सफर के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद वे जय हिंद विमान बंदर (शहर हवाई अड्डा) स्टेशन गए, जहां उन्हें सुविधाओं का अवलोकन कराया गया और फिर वे जेस्सोर रोड स्टेशन लौट आए।

छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और कोलकाता में तीन नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ग्रीन, येलो और अॅरिज लाइनों पर 13.61 किलोमीटर लंबी तीन नई मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।

मोदी के स्वागत में कोलकाता में उमड़े लोग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित दमदम इलाके से गुजरा तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री के स्वागत में नारे लगाते हुए नजर आए। जेस्सोर रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर उनके कार्यक्रम और जनसभा स्थल दमदम स्थित सेंट्रल जेल मैदान तक, पूरे रास्ते का जीवंत हश्य एक रोड शो के सभी संकेत दे रहा था, हालाकि यह प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। वाहन के अंदर बैठे मोदी भीड़ का अभिवादन करते देखे गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूरे रास्ते अपने वाहन से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते और हाथ हिलाते दिखे। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि लोगों की भीड़ उम्मीद से अधिक रही और यह जमीनी स्तर पर दिखाई देने वाले समर्थन को दर्शाती है, हालाकि यह कोई औपचारिक रूप से आयोजित जनसभा नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के उस प्रयास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery