Saturday, October, 11,2025

लग्जरी गाड़ी से आया चोर... ले उड़ा 35 लाख के जेवर

जयपुर: राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार रात को एक शातिर चोर मंकी कैप और ग्लव्स पहनकर अपने साथी के साथ लग्जरी कार में आया। उसने सीएम आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित सूरज नगर पश्चिम में रात 12:50 से सुबह 5:30 बजे तक एक के बाद एक पांच घरों के ताले तोड़े। चोर को केवल शहर के नामी ज्वेलर्स मेघराज के घर में सफलता मिली, जहां से करीब 35 लाख रुपए के जेवर और कीमती जवाहरात चोरी कर ले गया। इस संबंध में सोडाला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने घटनास्थल से एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज में चोर मंकी कैप और ग्लव्स पहने हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के समय उसका साथी कार में सिविल लाइंस और आसपास के इलाके में घूमता रहा।

रसोई की खिड़की से घर में घुसा चोर

चोर ने सभी घरों में रसोई की खिड़कियों को काटकर घुसने की तरकीब अपनाई। सबसे पहले रात 12:50 बजे अजय सिंह शेखावत के घर में घुसा। उनकी बेटी की नींद खुलने पर चिल्लाने से चोर भाग गया। इसके बाद चोर ने एडवोकेट विमल सिंघवी और पंकज साबू के घरों में भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन जागने पर वहां से भी भागना पड़ा। पंकज साबू के घर में घुसने से पहले चोर ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो गया। अंत में चोर ज्वेलर्स मेघराज के घर में घुसा, जहां वह घर में छिपकर बैठा रहा। मेघराज और उनकी पत्नी के घर से बाहर जाने के बाद वह केवल 5 मिनट में अलमारियां खोलकर जेवर, नकदी और जवाहरात चोरी कर ले गया।

वैशाली नगर में व्यवसायी के घर से 25 लाख के गहने चोरी

इधर, वैशाली नगर स्थित खातीपुरा की कल्याणा कॉलोनी में व्यवसायी राजकुमार शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोर करीब 25 लाख रुपए के गहने ले गए। घटना उस समय हुई जब राजकुमार शर्मा और उनकी पत्नी अलका शर्मा गोविंद देव जी मंदिर गए हुए थे, जबकि उनका बेटा ऋषभ और बहू घर में सो रहे थे। चोरों ने ऋषभ के कमरे के बाहर से कुंडी तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी। राजकुमार शर्मा ने बताया कि वे शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे पत्नी के साथ मंदिर गए थे और घर के मेन गेट पर ताला लगाकर गए थे। दो घंटे बाद सुबह 5:10 बजे लौटे तो ताला टूटा हुआ मिला और ऋषभ के कमरे की कुंडी टूटी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery