Saturday, October, 11,2025

अफगान धरती का भारत के खिलाफ उपयोग नहीं, काबुल में होगा दूतावास

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को काबुल स्थित अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देने की घोषणा की और अफगानिस्तान में अपने विकास कार्यों को फिर से शुरू करने का संकल्प जताया। वहीं अफगानिस्तान ने कहा कि काबुल द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चरणबद्ध प्रयासों के तहत भारत में अपने राजनयिकों को भेजेगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह घोषणा अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ व्यापक वार्ता के दौरान की। मुत्ताकी भारत की छह दिन की यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन मुत्ताकी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विभिन्न द्विपक्षीय व आपसी हितों के मसलों पर विचार विमर्श किया। जयशंकर ने भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के लिए अफगानिस्तान में तालिबान के शामन की सराहना भी की। मुत्ताको ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत के कुछ घंटे बाद प्रेसवार्ता में भारत को आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान की धरती पर ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी, जो उसके हितों के लिए हानिकारक हो सकती है। उन्होंने कहा कि काबुल जल्द ही अपने राजनयिकों को भारत भेजेगा। ज्ञात रहे कि अब तक, भारत में अफगानिस्तान के मिशन (राजनयिक प्रतिनिधि कार्यालय) में ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी नियुक्ति मुख्यतः पिछली अशरफ गनी सरकार द्वारा की गई थी। वहीं, जयशंकर ने कहा कि भारत काबुल स्थित अपने तकनीकि मिशन को एक पूर्ण दूतावास का दर्जा देगा।

नई दिल्ली ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

  • अफगानिस्तान में छह नई परियोजनाएं होगी शुरू।
  • 20 एंबुलेंस देगा भारत, इनमें से 5 सौंपी।
  • अफगान अस्पतालों को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीने, टीके और कैंसर की दवाइयां देगा भारत।

सीमापार आतंकवाद साझा खतरा

बैठक में अपने उ‌द्घाटन भाषण में जयशंकर ने सीमापार आतंकवाद को दोनों देशों के लिए साझा खतरा बताते हुए कहा कि भारत और अफगानिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। वहीं, मुत्ताकी ने भारत को आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान किसी भी तत्व को अपनी जमीन का इस्तेमाल नई दिल्ली के हितों के खिलाफ नहीं करने देगा और उन्होंने आतंकवादी समूह आईएसआईएस यानी आतंकी संगठन दाश को इस क्षेत्र के लिए मुख्य चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि काबुल इस संघर्ष में सबसे आगे है।

अफगानिस्तान के साथ खेल खेलना बंद करे इस्लामाबाद

पाकिस्तान की अफगानिस्तान के भीतर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुताकी ने कहा कि पाकिस्तान उनके देश के साथ खेलना बंद करे। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को अफगानिस्तान को न उकसाने को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान को उकसाने से पहले ब्रिटेन और अमेरिका के साथ बात कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान सभी के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हम जैसे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं वैसे ही पाकिस्तान के साथ भी अच्छे संबंध चाहते हैं।

नूर वली का दावा- मैं सुरक्षित

शाहिद अब्दुल हक चौक के पास हुए हवाई हमले का उद्देश्य TTP प्रमुख नूर वली मेहसूद को निशाना बनाना था। नूर वली ने 2018 में संगठन का नेतृत्व संभाला था। हालांकि, नूर वली ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि वह सुरक्षित है और उसकी मौत या गायब होने की खबरें गलत हैं।

ट्रंप को झटका

अमेरिका की मांगः गत दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि तालिबान को बगराम एयरबेस अमेरिका को सौंप देना चाहिए, क्योंकि इसे वाशिंगटन ने स्थापित किया था। मुत्ताकी की दो टूकः अगर कोई हमारे साथ संबंध रखना चाहता है, तो वह राजनयिक मिशन के जरिए आ सकता है, लेकिन सैन्य वर्दी में नहीं, यह हमें स्वीकार्य नहीं है।

टीटीपी कैंपों को बनाया निशाना

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार रात धमाकों की गूंज से हिल गई। मीडिया रिपोर्टी के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कैंपों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। यह हमला तब हुआ जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत के अपने पहले उच्च-स्तरीय दौरे पर है।

क्यों बेचैन है पाकिस्तान

पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान की धरती का अपने रणनीतिक हितों के लिए उपयोग करता रहा। लेकिन तालिबान के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद वह ऐसा नहीं कर सका। तालिबान भारत के साथ रिश्ते सुधार रहा है।

क्या बोला पाकिस्तानः पाक सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने पेशावर में कहा है कि पाकिस्तान के अंदर हो रहे आतंकी हमलों में भारत का हाथ है। पाकिस्तान में हमले कराने के लिए भारत की एजेंसियां अफगानिस्तान को आधार बना रही हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery