Friday, October, 10,2025

ब्रिजटाउन में गूंजेगा भारत का लोकतांत्रिक संदेश, भारत की ओर से लोकसभा अध्यक्ष बिरला रखेंगे देश का दृष्टिकोण

नई दिल्ली: बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के 68वें सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में विश्वभर के विभिन्न देशों और राज्यों के संसद अध्यक्ष एवं स्पीकर शामिल हुए। भारत की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई वरिष्ठ प्रतिनिधि दल का हिस्सा बने। सम्मेलन में कॉमनवेल्थ देशों के सांसद लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने, सुशासन को प्रोत्साहित करने और वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर विचार विमर्श कर रहे हैं। भारत के प्रतिनिधिमंडल में सांसद अनुराग शर्मा, डॉ. डी. पुरंदेश्वरी, डॉ. के. सुधाकर, रेखा शर्मा, डॉ. अजीत माधवराव गॉपचाडे, लोकसभा महासचिव उत्पाल कुमार सिंह और राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

ओम बिरला सम्मेलन के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे, जिसका विषय 'प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोगः डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाना एवं डिजिटल डिवाइड को दूर करना' है। इसके अलावा वे 68वीं सीपीसी की महासभा को 'द कॉमनवेल्थः ए ग्लोबल पार्टनर' विषय पर संबोधित करेंगे, जिसमें वे लोकतांत्रिक संस्थाओं और वैश्विक संसदीय सहयोग को मजबूत करने में भारत की भूमिका और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालेंगे।

सम्मेलन के दौरान सात विषयगत कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारत के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 36 विधानसभा
अध्यक्ष और सभापति भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में 180 से अधिक राष्ट्रीय, राज्य एवं प्रांतीय विधायिकाओं के 600 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ओम बिरला अन्य कॉमनवेल्थ देशों के अपने समकक्षों से द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे, ताकि संसदीय सहयोग और साझेदारी को और मजबूत किया जा सके।

सम्मेलन प्रेरणादायकः देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बारबाडोस में आयोजित यह सम्मेलन वास्तव में प्रेरणादायक अनुभव है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से एक न्यायसंगत और समावेशी विश्व निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र की सक्रिय भागीदारी से देश की संसदीय परंपरा और लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery