Friday, October, 10,2025

भारत और ब्रिटेन का 2030 तक व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य

मुंबई: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत में खास प्रगति नहीं हुई है, इस बीच भारत और ब्रिटेन ने अपने आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया है। भारत यात्रा पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कोर स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गुरुवार को मुंबई राजभवन में हुई बैठक में दोनों देशों ने 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया।

बैठक के दौरान रक्षा, उद्योग, शिक्षा, ऊर्जा और तकनीक जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं, बल्कि साझा प्रगति, समृद्धि और दोनों देशों के नागरिकों के बीच मजबूत जुड़ाव का रोडमैप है। उन्होंने ब्रिटेन को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत-ब्रिटेन की बढ़ती साझेदारी विश्व स्थिरत्ता और आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बनेगी। दोनों नेताओं ने जुलाई में हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई। यह स्टार्मर की पहली भारत यात्रा है, जिसमें वे 100 से अधिक सीईओ, उद्यमियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ पहुंचे हैं।

'आधार' बहुत सफल प्रोग्राम, इसे सीखना चाहता हूं: स्टार्मर

भारत के साथ व्यापार की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन के पास भारत के साथ अपने संबंधों के लिए बहुत बड़े और महत्वपूर्ण बिजनेस और निवेशक है। हमारे पास आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत नींव है। इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ब्रिटेन खालिस्तानियों पर एक्शन लेः पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच खालिस्तानी आतंकवाद पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार, मोदी ने कहा कि हिंसा और कट्टरपंथ को लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिए। पीएम मोदी और स्टार्मर ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा की।

ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी खोलेंगी कैंपसः प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में 9 ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज के कैपस भारत में खुलने जा रहे हैं। ये कदम इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का हिस्सा है, जो शिक्षा और इनोवेशन की दिशा में एक नया कदम साबित होगा। ने भारत के 'आधार' की प्रशंसा की। उन्होंने आधार प्रणाली को ब्रिटेन में लागू करने की इच्छा जताई। स्टार्मर ने कहा कि भारत का आधार बहुत सफल है और वे इससे सीखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल ID से लोगों का काम आसान होगा।

मोदी ने ट्रंप को दी बधाई: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने गाजा शांति योजना की सफलता पर ट्रंप को बथाई दी। इजरायल और हमास के बीच 20 सूत्री गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमति बनने के लिए मोदी ने ट्रंप की सराहना की। इसके बाद पीएम ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर बात की।

इन समझौतों पर बनी सहमति ?

रक्षा

  • भारत और ब्रिटेन ने 350 मिलियन पाउंड (468 मिलियन डॉलर) के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत भारतीय सेना को ब्रिटेन निर्मित मल्टीरोल मिसाइलें मिलेंगी।

प्रौद्योगिकी

  • भारत-यूके कनेक्टिविटी और नवाचार केंद्र की स्थापना।
  • एआई के लिए भारत-यूके संयुक्त केंद्र की स्थापना।
  • आईआईटी-आईएसएम धनबाद में एक नए उपग्रह परिसर की स्थापना।

शिक्षा

  • बेंगलुरु में लैंकेस्टर विश्वविद्यालय का परिसर खोलने के लिए आशय पत्र सौंपे।
  • गिफ्ट सिटी में सरे विश्वविद्यालय का परिसर खोलने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी।

अनुसंधान

  • जैव-चिकित्सा अनुसंधान कॅरिअर कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ।
  • अपतटीय पवन कार्यबल की स्थापना।
  • स्वास्थ्य अनुसंधान पर आईसीएमआर और एनआईएचआर, यूके के बीच आशय पत्र (LOI)।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery