Tuesday, November, 04,2025

जयपुर में डंपर का कहर, जो सामने आया उसे रौंद दिया

जयपुर: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार दोपहर तबाही मचा दी। डंपर चालक ने सामने जो भी आया उसे रौंद दिया। एक के बाद एक कई वाहन और राहगीर इसकी चपेट में आ गए, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक घायल हो गए। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जैसलमेर और जोधपुर के बाद जयपुर में हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। घटना हरमाड़ा थाना इलाके के लोहा मंडी रोड की है। ]

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत डंपर चालक कल्याण मीणा ने रॉन्ग साइड में डंपर दौड़ाया और पात्र पांच मिनट में सड़कों पर लाशें बिछा दीं। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। डंपर से कुचलने के बाद कई शव सड़क से चिपक गए, तो कई टुकड़ों में बंट गए। घायलों का इलाज कांवटिया, इम्पीरियल, सीकेएम और एसएमएस अस्पताल में चल रहा है, जिनमें तीन की हालत नाजुक है। मृतकों में सात साल की बच्ची, गर्भवती महिला, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं। हादसे में घायल दिग्प्रताप सिंह की ओर से डंपर चालक के खिलाफ हरमाड़ा थाने में गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। हादसे के बाद पुलिस ने 10 मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

कार चालक से विवाद, फिर शुरू हुआ खूनी खेल

दुर्घटना की शुरुआत बैनाड़ क्षेत्र से हुई। वहां बजरी खाली करने के बाद डंपर चालक दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे की ओर जा रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास उसने एक इओन कार को टक्कर मारी, जिससे कार चालक से उसका इझगड़ा हुआ। विवाद के बाद चालक डंपर को रॉन्ग साइड में लेकर भाग निकला और घोडेला चौराहे पर एक बाइक को भी टक्कर मार दी और फिर कई चाहनों को रौंदता चला गया।

सड़क पर बिखरे शव, मंजर देख कांप गए लोग

हादसे के बाद सड़क पर वीभत्स दृश्य दिखाई दिया। कई शव क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे पड़े थे। सिर, हाथ-पांव और जबड़े अलग हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया। भीषण हादसे के कारण दिल्ली-अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

टाइमलाइन

  • दोपहर 12:55 बजे: डंपर चालक ने पहली टक्कर मारी
  • 1:00 बजे लगातार छह जगहों पर वाहनों को कुचलते हुए एक्सप्रेस हाईवे पहुंचा

मृतकों के नाम

  • महेन्द्र बुनकर (47) श्रीमाधोपुर, सीकर।
  • भावना वर्मा (5) पुत्री महेन्द्र श्रीमाधोपुर, सीकर।
  • दशरथ बुनकर (49) श्रीमाधोपुर, सीकर।
  • भीखी बाई (50) बनास कांठा, गुजरात ।
  • सुरेश मीणा (35) दत्तवास, टोंका
  • महेश मीणा (32) दत्तवास, टोंका
  • गिरिजा कंवर (50) वीकेआई, जयपुर।
  • विनोद मालपानी (38) नींदड़, जयपुरा
  • अनूप (19) बिहार।
  • रमाशंकर (43) वीकेआई, जयपुर।
  • राजेन्द्र गौरा (62) वैशाली नगर, जयपुर।
  • श्रवण सैनी (42) एमडी रोड, जयपुर।
  • दो शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई।

पीएम-सीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत और चिकित्सा सुविधा के निर्देश दिए।

तीन पुलिसकर्मी - निलंबित

लोहा मंडी डंपर हादसे में लापरवाही बरतने पर ट्रैफिक डीसीपी सुमित मेहरहा ने कार्रवाई करते हुए टीआई राजकिरण, एएसआई राजपाल सिंह और कांस्टेबल महेश कुमार को निलंबित कर दिया। तीनों पर हादसे के बाद ट्रैफिक नियंत्रण और राहत कार्य में लापरवाही के आरोप लगे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery