Thursday, August, 14,2025

खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत

जयपुर: दौसा में बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में खाटूश्यामजी से घर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-148 पर मनोहरपुर के पास, सैंथल थाना इलाके के बापी गांव में हुआ। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के एटा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन ने सर्विस लेन पर खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में सात बच्बों और चार महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों में पूर्वी (6), लक्ष्य (6), वैष्णवी (7), महक (7), सलोनी (9), मिष्ठी (1), बाबू (3), प्रियंका (25), शीलादेवी (28), सीमा (25) और सोनम (32) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पिकअप में 25 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें कई लकड़ी के फट्टों पर बैठे थे।

यूपी के असरौली गांव में मातम...

हादसे ने एटा जिले के असरौली गांव में मातम फैला दिया। मृतक चार परिवारों के थे, जिनमें अब केवल पुरुष सदस्य ही बचे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन दौसा और जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे। एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की।

भीषण टक्कर और चीख-पुकार

हादसा सुबह करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बम फटने जैसा धमाका हुआ। हर तरफ खून फैला था और घायल एक-दूसरे पर पड़े थे। हादसे के बाद 10 घायलों को एसएमएस अस्पताल, जयपुर लाया गया। ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि इनमें से सीमा नामक
महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके पति मनोज की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। तीन गंभीर रूप से घायल बच्चियों को न्यूरोसर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि पांच घायलों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड और ड्राइवर को झपकी आना हादसे का कारण माना जा रहा है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery