Tuesday, November, 25,2025

भारत और भूटान में ऊर्जा व रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर मंत्रणा

थिपू:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को यहां ऊर्जा, क्षमता निर्माण, कनेक्टिविटी, प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने भारत और भूटान की ओर से संयुक्त रूप से विकसित 1020 पुनात्सांगळू-2 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच ऊर्जा सहयोग और संपर्क (कनेक्टिविटी) बढ़ाने का आह्वान किया।

मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-भूटान संबंधों के संपूर्ण आयाम पर चर्चा की। भारत को भूटान की विकास यात्रा में एक प्रमुख भागीदार होने पर गर्व है। मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार सुबह थिंपू पहुंचे।

पूर्व नरेश के जन्म दिवस समारोह में हुए शामिल

पीएम मोदी भूटान के पूर्व नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक के 70 वें जन्मदिन समारोह के मौके पर चांगलीमेथांग स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने पूर्व नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक और जनता को भारत की जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वांगचुक के परिवर्तनकारी कार्यकाल पर प्रकाश डाला, जिसके तहत भूटान एक आधुनिक राष्ट्र और एक सवैधानिक लोकतांत्रिक राजतंत्र के रूप में उभरा।

दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत

इससे पहले नई दिल्ली से भूटान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि मेरी यात्रा हमारी मित्रता के बंधन को और गहरा करेगी तथा साझा प्रगति एवं समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि भूटान में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के आयोजन के दौरान भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को दर्शाया जाना, दोनों देशों के गहरे सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों को दिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा पुनात्सांगडू-2 जलविद्युत परियोजना के उ‌द्घाटन के जरिए दोनों देशों की सफल ऊर्जा साझेदारी में एक और मील का पत्थर साबित होगी। उन्हों ने कहा कि हमारी साझेदारी हमारी पड़ोसी प्रथम नीति का एक प्रमुख स्तंभहै और पड़ोसी देशों के बीच अनुकरणीय मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक आदर्श है।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery