Tuesday, November, 04,2025

BAJANA ने मनाया दिवाली समारोह, प्रेम भंडारी भी हुए शामिल

न्यू जर्सी (अमेरिका): बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BA-JANA) ने न्यू जसीं में भव्य दीपावली समारोह का आयोजन किया, जिसमें प्रवासी भारतीय समुदाय के 500 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। इस वर्ष का समारोह विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि BAJANA ने अपनी सेवा के 50 वर्ष पूरे किए।

बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने समारोह में पहली बार राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) के अध्यक्ष एवं जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया। भंडारी ने चार बच्चों को 2,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान
की, जिन्होंने 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत किया था। यह प्रस्तुति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री श्रीमती कमला प्रसाद बिसेसर के स्वागत समारोह के अवसर पर दी गई थी। पुरस्कार राशि की घोषणा RANA के संस्थापक एवं होटल व्यवसायी के.के. मेहता और चंद्रा मेहता द्वारा की गई थी, जो न्यूयॉर्क के 27 सितंबर के कार्यक्रम में भी उपस्थित थे।

प्रेम भंडारी ने BAJANA के अध्यक्ष संजीव सिंह का आभार व्यक्त किया और संगठन को बिहार-झारखंड प्रवासी समुदाय को एकजुट करने के पचास वर्षों की उपलब्धि पर बधाई दी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और भारत के उप महावाणिज्य दूत (न्यूयॉर्क) विशाल हर्ष शामिल थे। भंडारी ने पद्म भूषण डॉ. डी. आर. मेहता के नेतृत्व में बिहार और झारखंड में जयपुर फुट (BMVSS) द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी स्वर्गीय अरुण सिन्हा की स्मृति में जयपुर फुट का निशुल्क शिविर लगवाया जाएगा। भंडारी ने इस कैम्प के समन्वय के लिए आलोक कुमार व बृहद न्यूयॉर्क सीनियर के अध्यक्ष अजय पटेल से आग्रह किया है।

एक अन्य अवसर पर, प्रेम भंडारी ने सांसद पी.पी. चौधरी व अन्य सांसदों के सम्मान में लॉन्ग आइलैंड स्थित मिंट रेस्तरां में दोपहर भोज का आयोजन किया। चौधरी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल के नेता हैं। इस वर्ष महासभा के 80वें सत्र में भारत के दो गैर-आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। राजस्थान के पाली से सांसद चौधरी के प्रतिनिधिमंडल का नेता बनने पर भंडारी ने खुशी जताई। 11 सांसदों के इस दल ने 8 से 14 अक्टूबर UNGA के सत्र में हिस्सा लिया। भोज में पीपी चौधरी के अलावा सांसद निशिकांत दुबे, विवेक तनखा, पूनम बेन मादाम, एस. फंगनोन कोन्याक, और राजीव राय शामिल थे। यह आयोजन RANA, BRUHUD न्यूयॉर्क सीनियर्स, और जयपुर फुट गया था। इस अवसर पर अजय पटेल (अध्यक्ष, BRUHUD NY Seniors), डॉ. शरद कोठारी (उपाध्यक्ष, RANA), नीलम मोदी (कोषाध्यक्ष, RANA), अमित सराफ (संयुक्त कोषाध्यक्ष, RANA), अशोक संचेती (सलाहकार, जयपुर फुट यूएसए), पूर्व RANA अध्यक्ष हरीदास कोटेवाला और दशरथ दुगर, डॉ. नरिंदर कुकड़, प्रो. इंदरजीत सलूजा आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery