Sunday, October, 05,2025

भारत-पाकिस्तान में महामुकाबला आज... चरम पर होगा रोमांच

दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार के एशिया कप का फाइनल का महामुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में 41 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने सामने हैं। फिलहाल हर क्रिकेट प्रेमी इस बात पर चर्चा कर रहा है कि विजेता कौन होगा। लेकिन, इसके साथ ही महामुकाबले से पहले सभी के जेहन में एक यह सवाल यह भी है कि अगर भारतीय टीम ट्रॉफी जीतती है तो एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन
नकवी से ट्रॉफी लेगी या नहीं। इस टूर्नामेंट में पूर्व में खेले गए मैचों के दौरान भारतीय टीम के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अब तक अजेय रही है और लगातार छह जीत के क्रम के दौरान सिर्फ श्रीलंका ने उसे सुपर ओवर तक धकेला है। जबकि पाकिस्तान लड़खड़ता हुआ फाइनल में पहुंचा है। अब तक के प्रदर्शन के आधार पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम समेत कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर भारत को जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। हालांकि अकरम ने सुपर चार चरण में कम स्कोर के बावजूद बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान की टीम से आत्मविश्वास और लय बरकरार रखने की उम्मीद जताई। भारत ने पाकिस्तान को पहले ग्रुप मैच में तथा बाद में सुपर-4 के मुकाबले में पराजित किया है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें रविवार को तीसरी बार आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की उम्मीदें नई गेंद से उसके खिलाड़ियों के आक्रामक प्रदर्शन पर टिकी हैं। भारत को भी अपनी टीम से गेंद व बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

अभिषेक से फाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन की रहेगी उम्मीद

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव हो सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। अभिषेक शर्मा इस टूनमिट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने छह मैचों में 309 रन बनाए हैं, जबकि तिलक वर्मा 144 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पूरे टूनमिंट में भारत की बल्लेबाजी काफी हद तक अभिषेक पर टिकी रही है। सवाल यह है कि अगर वह फाइनल में जल्दी आउट हो जाते हैं तो क्या बाकी बल्लेबाज टीम को संभाल पाएंगे? सूर्यकुमार यादव अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, शुभमन गिल कई बार सेट होकर भी मैच खत्म नहीं कर पाए, जबकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने केवल कुछ एक मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery