Wednesday, August, 13,2025

बीसीसीआई ने ठुकराया प्रस्ताव, क्रीड़ा परिषद का सपना रह गया अधूरा

जयपुर: राजस्थान क्रीड़ा परिषद द्वारा आईपीएल के दौरान पर्यावरण संरक्षण और अंगदान को बढ़ावा देने की दिशा में बनाई गई विशेष योजना बीसीसीआई की बेरुखी के चलते अमल में नहीं आ सकी। परिषद ने प्रस्ताव रखा था कि जयपुर में आईपीएल के हर मैच में जितने रन बनाए जाएंगे, उतने ही पौधे एसएमएस स्टेडियम परिसर में लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 'हरियालो राजस्थान' और 'ऑर्गन डोनेशन' जैसे जनजागरूकता अभियानों को खिलाड़ियों के माध्यम से बढ़ावा देने की भी योजना बनाई गई थी। परिषद चाहती थी कि खिलाड़ी वीडियो संदेश के जरिए अंगदान और नेत्रदान जैसे विषयों पर लोगों को प्रेरित करें। इसके लिए क्रीड़ा परिषद ने बाकायदा बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा, लेकिन बोर्ड ने इसे मंजूरी नहीं दी। नतीजतन न तो कोई पौधारोपण हो सका और न ही जागरूकता वीडियो तैयार किए जा सके। जयपुर में आईपीएल के कुल 5 मैचों में से 4 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन परिषद की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। परिषद ने इस अभियान को लेकर विशेष रूप से जोरशोर से तैयारी की थी, लेकिन बीसीसीआई की अनुमति न मिलने से उसका उद्देश्य अधूरा रह गया।

अंगदान की मुहिम भी रह गई अधूरी

राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने आईपीएल मैचों के दौरान अंगदान को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार की थी। इसमें अंगदान कर चुके लोगों को मुफ्त वीआईपी पास देकर मैच दिखाने और खिलाड़ियों से वीडियो संदेश रिकॉर्ड कराकर अंगदान का महत्व समझाने की योजना थी। ये संदेश स्टेडियम की स्क्रीन पर दिखाए जाने थे, ताकि आमजन प्रेरित हो सकें। लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को भी अस्वीकार कर दिया, जिससे यह जागरूकता अभियान शुरू नहीं हो सका।

चार मैचों में बने 1,461 रन

जयपुर में हुए आईपीएल मैचों में अब तक कुल 1,461 रन बन चुके हैं। यदि प्रत्येक रन के अनुसार पौधे लगाए जाते, तो न केवल हरियाली बढ़ती, बल्कि लोग भी प्रेरित होते। चहेते खिलाड़ियों द्वारा पौधारोपण होते देख आमजन 'हरियालो राजस्थान' अभियान से जुड़ते और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते।

क्या थी एक रन-एक पेड़ योजना ?

राजस्थान युवा मामले एवं खेल विभाग के सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने अनुमान जताया था कि जयपुर में होने वाले हर आईपीएल मैच में दोनों टीमें मिलकर औसतन 400 रन बना सकती हैं। इसी आधार पर "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत हर मैच के अनुसार 1500 से 2000 पौधे लगाने की योजना बनाई गई थी। योजना यह भी थी कि खिलाड़ी खुद शहर के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण करें ताकि यह एक प्रेरणादायी जनअभियान बन सके और अधिक से अधिक लोग पर्यावरण संरक्षण से जुड़ें। लेकिन बीसीसीआई ने क्रीड़ा परिषद के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, जिससे यह संपूर्ण अभियान शुरू होने से पहले ही अटक गया। बीसीसीआई की कार्यप्रणाली से जुड़े एक खेल जानकार का कहना है कि बोर्ड खिलाड़ियों की गतिविधियों को लेकर अपने कार्यक्रम खुद तय करता है। इसी वजह से परिषद की पहल को बीसीसीआई ने मंजूरी नहीं दी।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery