Saturday, April, 05,2025

लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत में मार्श और मार्करम की शानदार बल्लेबाजी

लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श के 60 और एडेन मार्करम के 53 रनों की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 203 रन बनाए। मुंबई की टीम ने काफी कोशिश की, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट 191 रन ही बना सकी। उसके लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। ये सूर्यकुमार का मुंबई के लिए 100वां आईपीएल मैच था। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

जबकि नमन धीर ने 46 रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए। पंड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके। रोहित शर्मा चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे। ऐसे में विल जैक्स को रियान रिकेलटन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। वह इस मौके को भुना नहीं पाए।

लखनऊ की शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलायी। मार्श ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। मारक्रम ने 38 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था, लेकिन हार्दिक ने इसके बाद गेंदबाजी में अच्छे बदलाव कर मैच में मुंबई की वापसी कराई। लेकिन टीम जीत के लक्ष्य को पार नहीं कर सकी।

ऋषभ पंत फिर रहे नाकाम

कलाई के खब्बू स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सातवें ओवर में अपनी गेंद पर ही खतरनाक साबित हो रहे मार्श का कैच पकड़कर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी को तोड़ा। हार्दिक ने इसके बाद खुद गेंदबाजी पर आने का फैसला किया और अपने शुरुआती दो ओवरों में पूरन और पंत के अहम विकेट लिए। उन्होंने नौवें ओवर में दीपक चाहर के हाथों कैच कराकर पूरन को पवेलियन की राह दिखाई तो वही खराब लय में चल रहे पंत का मुश्किल कैच स्थानापन्न खिलाड़ी कोबिन बॉश ने लपका। पंत छह गेंद में सिर्फ दो रन बना सके। उन्होंने इससे पहले तीन पारियों में शून्य, 15 और दो रन का योगदान दिया है।

पंत के आउट होते समय लखनऊ का स्कोर 10.4 ओवर में 107 रन रन था। अब तक खराब लय में चल मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से आयुष बडोनी (14 गेंद में 30 रन) और डेविड मिलर (14 गेंद में 27 रन) ने तेजी से रन बनाए। इससे पहले दीपक चाहर ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में 15 रन लुटाए। मार्श ने इस ओवर में दो जबकि मारक्रम ने एक चौका लगाय। मार्श ने इसके बाद बोल्ट के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery