Saturday, April, 05,2025

अय्यर, रघुवंशी और रिंकू सिंह के प्रदर्शन ने केकेआर को दिलाई जीत

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर गुरुवार को आईपीएल-2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 80 रनों से हरा दिया। वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की पारियों के दम पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। हैदराबाद का तूफानी बैटिंग ऑर्डर इस स्कोर के सामने 16.4 ओवरों में 120 रनों पर ढेर हो गया। कोलकाता के लिए एक समय तक 150 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में 78 रन बना ये टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच गई। इसमें अय्यर के 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी का अहम रोल रहा। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। ये हैदराबाद की इस सीजन लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उससे दिल्ली कैपिटल्स ने 30 मार्च को मात दी थी।

फॉर्म में लौटे अय्यर

आइपीएल की नीलामी में 23.75 करोड रुपये में बिके अय्यर पिछले तीन मैचों में मात्र नौ रन बना पाए थे और उनपर इतने रुपये खर्च किए जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे लेकिन अय्यर ने हैदराबाद के विरुद्ध ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बता दिया कि उनकी इतनी ऊंची कीमत क्यों है। अय्यर ने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन चौके व एक छक्का जड़कर 21 रन बटोरे। अय्यर बरसे तो रिकू सिंह के बल्ले से भी रन निकले। उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 32 बनाए, जिसमें चार चौके व एक छक्का शामिल रहा।

हैदराबाद की तूफानी जोड़ी नाकाम

हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन चाहिए थे और उसके पास जो बल्लेबाजी थी उसे देखते हुए ये मुश्किल नहीं लग रहा था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद थी। हेड ने वैभव अरोड़ा की पहली ही गेंद पर चौका मार कोलकाता को डराया लेकिन अगली ही गेंद पर वह हर्षित राणा के हाथों लपके गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने अभिषेक को भी पवेलियन भेज दिया। वह दो रन ही बना सके।

ईशान-नीतीश फेल

ईशान किशन की पारी पर वैभव ने ब्रेक लगा दिया। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज दो रनों से आगे नहीं जा सका। नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके।

कमिंस-शमी ने दिए आरंभिक झटके

पैट कमिंस व मोहम्मद शमी की जोड़ी ने कोलकाता को आरंभिक झटके दिए। कमिंस ने विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (01) को अपने पहले ही ओवर में चलता कर दिया। उसके बाद शमी ने नरेन (07) को पवेलियन की राह दिखा दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery