Monday, April, 07,2025

सांस्कृतिक विरासत को संजोना हमारा कर्तव्य

अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को गुलामी की मानसिकता और विसंगतियों से मुक्ति का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुलामी के प्रतीक नाम बदले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अजमेर को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और अजमेर में विकास की धारा बहती रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा अजमेर में केईएम का नाम बदल कर महर्षि दयानन्द विश्रांति गृह करने, होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरु करने तथा फॉय सागर का नाम बदल कर वरुण सागर करने पर रविवार को शहर की दर्जनों संस्थाओं, समाजों एवं हजारों लोगों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोना और हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली अतीत से परिचित कराना हमारा कर्तव्य है। यह नाम परिवर्तन मात्र औपचारिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। संस्कृति का संरक्षण होना चाहिए। 

देवनानी ने उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि शहर में पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई एवं 142 किमी पाइपलाइन डलवाई गई। देवनानी ने कहा कि यदि कोई गुलामी का प्रतीक और मिला तो उसका भी नाम भी परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर का भव्य प्रवेश द्वार निर्माण, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और साइंस पार्क के कार्य करवाए जा रहे हैं।

घाट सिंधी समाज को करेंगे समर्पित

इस अवसर पर देवनानी ने घोषणा की कि वरुण सागर झील में जन आराध्य भगवान झूलेलाल की मूर्ति एवं आमजन तथा सिंधी समाज की पूजा अर्चना के लिए घाट का निर्माण करवाया जाएगा। सिंधी समाज द्वारा अपनी धार्मिक परंपराओं के तहत 'चालिहा उत्सव' की प्रथा को और अधिक सुगम बनाने के लिए यह घाट सहायक सिद्ध होंगे।

ये रहे मौजूद

समारोह में माली समाज, भाजपा महिला मोर्चा, स्वर्णकार समाज, साहू समाज, ब्राह्मण समाज, प्रगतिशील गुर्जर गौड़, जैन समाज, पूर्व सैनिक, व्यापारिक एसोसिएशन, राजपूत छात्रावास, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, वाल्मीकि समाज, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा एवं स्टाफ, शहर के भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, नीरज जैन, धर्मेश जैन, संदीप गोयल, विक्रम सिंह, प्रवीण जैन, भारती श्रीवास्तव, अरविंद यादव, अंकुर मित्तल, कमल गंगवाल, प्रियशील हाडा, प्रकाश बंसल, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery