Tuesday, August, 12,2025

25 करोड़ का चढ़ावा निकला, 1 किलो सोना-95 किलो चांदी निकली

चित्तौड़गढ़: विश्व प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आए चढ़ावे ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 26 अप्रैल को खोले गए भंडार से निकली राशि की 5 राउंड में काउंटिंग खत्म हो गई। अकेले अप्रैल महीने में ही भंडार, ऑनलाइन और मनीऑर्डर के जरिए कुल 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रुपए की राशि मंदिर को प्राप्त हुई है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।

इससे पहले सबसे ज्यादा राशि दिसंबर 2024 में 23 करोड़ 19 लाख 8 हजार 764 रुपए प्राप्त हुई थी। गिनती का काम प्रतिदिन चरणबद्ध तरीके से किया गया। 

बुधवार तक पांच चरणों में कुल 22 करोड़ 6 लाख 8 हजार 761 रुपए की गिनती हो चुकी थी। पांचवें चरण की गिनती गुरुवार को सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 40 लाख 58 हजार 761 रुपए प्राप्त हुए। बता दें, साल 2025 में अभी तक मंदिर में 4 बार भंडार खुला है। 

कड़ी सुरक्षा और निगरानी में हुई काउंटिंग

भंडार खुलने से लेकर गिनती पूरी होने तक का पूरा काम पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में प्रशासन, पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रुपयों की गिनती और गहनों का तोल किया गया।

भेंट का रिकॉर्ड टूटा

इस तरह अप्रैल महीने में में कुल नकद और डिजिटल भेंट मिलाकर 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रुपए की राशि एकत्रित हुई। यह आंकड़ा सांवरा सेठ की ख्याति, श्रद्धालुओं की भक्ति और मंदिर ट्रस्ट की पारदर्शिता का प्रतीक बन चुका है। इससे पहले एक महीने का सबसे ज्यादा अमाउंट गत दिसंबर महीने में 23 करोड़ 19 लाख 8 हजार 764 रुपए के रूप में मिले थे। जबकि इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए।

1074 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना निकला

इस बार चढ़ावे में सोना-चांदी भी भरपूर मात्रा में आया है। मंदिर के भंडार से कुल 987 ग्राम सोना और 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। भेंट कक्ष से 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 137 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी निकाली गई। इस तरह कुल मिलाकर अप्रैल महीने में सांवरा सेठ को चढ़ावे में 1074 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 467 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी प्राप्त हुई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery