Tuesday, December, 16,2025

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में चला 'पीला पंजा'

बूंदी: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र स्थित गुलखेड़ी गांव के 34 परिवारों को बुधवार को वहां से विस्थापित किया गया। इन परिवारों के आवासों को वन विभाग ने नियमानुसार ध्वस्त करवाया। इन परिवारों को प्रशासन ने 15 लाख रुपए का मुआवजा पैकेज दिया है। गांव की 150-200 बीघा कृषि भूमि वन विभाग को सौंप दी गई। यह कदम टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र को मानवीय दबाव से मुक्त करने और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया। रामगढ़ टाइगर रिजर्व के डीएफओ अरुण कुमार डी ने बताया कि स्वैच्छिक विस्थापन के तहत तीसरी किश्त प्राप्त करने वाले 34 परिवारों के आवासों को नियमानुसार ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि परिवारों को 15 लाख रुपए का कैश पैकेज दिया जा चुका है।

ये परिवार कोर क्षेत्र में 150-200 बीघा भूमि पर कृषि गतिविधियां कर रहे थे, जिसे नियमों के अनुसार अब वन विभाग ने मुक्त करा लिया है। बुधवार को की गई कार्रवाई के बाद टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में मानवीय गतिविधियों का दबाव काफी कम होगा। विस्थापन कार्य मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) कोटा एवं क्षेत्र निदेशक मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व, सुगनाराम जाट के निर्देश पर भारी लवाजमें के बीच संपन्न हुआ।

215 परिवारों में से 193 ने चुना पुनर्वास

डीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि गुलखेड़ी गांव के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 215 परिवारों को पुनर्वास योग्य चिह्नित किया गया था। इनमें 193 परिवारों ने पुनर्वास का विकल्प चुना, जबकि 20 परिवारों ने भूमि पैकेज और 2 परिवारों ने कोई विकल्प नहीं चुना था। इनमें से 118 परिवारों का पूर्व में पुनर्वास कार्य पूरा किया जा चुका था। अब 34 परिवारों के विस्थापन के साथ यह प्रक्रिया और आगे बढ़ाई गई है।

वन्यजीव संरक्षण को मिलेगा लाभ

डीएफओ का कहना था कि कोर क्षेत्र से मानव बस्तियों के हटने के बाद वन्यजीवों के लिए यह क्षेत्र और अधिक सुरक्षित बनेगा। बाघ, तेंदुआ, स्लॉथ बीयर और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही सुगम होगी और जैव विविधता में भी वृद्धि की उम्मीद है। डीएफओ ने बताया कि बचे हुए परिवारों के पुनर्वास के लिए भी प्रयास जारी हैं। जल्द ही इनके विस्थापन को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सहायक वन संरक्षक नवीन नारानिया, रेंज अधिकारी रामगढ़ सुमित कनोजिया और रेंज अधिकारी केशोरायपाटन विक्रम मीणा अपने दल के साथ मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery