Tuesday, November, 25,2025

सीमेंट फैक्ट्री में 3 मजदूरों पर गिरा उबलता हुआ मटेरियल... मौत

व्यावर: रास थाना क्षेत्र स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह काम कर रहे 3 मजदूरों पर 1100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता हुआ मटेरियल गिर गया, झुलसने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो मजदूर पहले ही दिन काम पर फैक्ट्री में आए थे। एएसआई रोहिताश ने बताया कि फैक्ट्री में रोज की तरह बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बॉयलर फटने से पीएच सेक्शन में काम कर लौट रहे मजदूरों के ऊपर अत्यधिक गर्म मटेरियल गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्लीन सेक्शन में तापमान करीब 1100 डिग्री सेल्सियस रहता है। अत्यधिक मात्रा में गिरे मटेरियल से मजदूर 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजन भी इसी फैक्ट्री में काम करते हैं। वे शव सौंपने की मांग करते रहे। हालांकि, फैक्ट्री प्रशासन की औपचारिकताओं में देरी के कारण परिजनों ने आक्रोश भी जताया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आर.के. रि-फैक्ट्री के सुपरवाइजर प्रदीप से लिखित रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज किया।

2 युवक पहले दिन ही काम पर आए थे

हादसे में अजय कुमार (21) पुत्र वंश नारायण, पप्पू कुमार (25) पुत्र दुर्गा कुमार और गोविंद मौर्या (22) की मौत हो गई। ये तीनों उत्तर प्रदेश प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के निवासी थे और आर. के. रि-फैक्ट्री कंपनी के तहत कार्यरत थे। इनमें दो युवक पहले दिन ही काम पर आए थे। वहीं, एक मजदूर एक महीने से कार्यरत था।

CNG कार में ब्लास्ट, जिंदा जला व्यवसायी

चूरू। नेशनल हाईवे पर रतनगढ़ इलाके में टिडियासर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को सवारियों से भरी बस की टक्कर के बाद सीएनजी कार में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। इसमें ज्वेलरी व्यवसायी जिंदा जल गया। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि रतनगढ़ निवासी ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी (22) कार से फतेहपुर की तरफ आ रहे थे। वहीं, बस जयपुर से चूरू की ओर जा रही थी। इस दौरान टिडियासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले चार नंबर मोड के पास कार बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके बाद कार में रखे सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। ज्वेलरी व्यवसायी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। दमकलकर्मियों और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जली हर्र कार से शव बाहर निकाला।

कंटेनर में ब्लास्ट के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक बेकाबू कंटेनर एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हादसे में चालक जिंदा जल गया। घटना राहुवास थाना क्षेत्र में डूंगरपुर इंटरचेंज से करीब एक किलोमीटर पहले हुई। बताया जा रहा है कि कंटेनर उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था, तभी एक्सप्रेस-वे पर अचानक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के पास लगे एलईडी पोल से जा टकराया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित हुआ और सीधा पोल से भिड़ गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रक उन्नाव (उत्तरप्रदेश) से मुंबई मीट लेकर जा रहा था। मृतक ड्राइवर की पहचान आकाश (26) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। कंटेनर में आग की सूचना पर लालसोट विधायक रामबिलास मीणा तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery