Sunday, April, 06,2025

राज्यपाल ने धौलपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की 'आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ'

धौलपुर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को धौलपुर जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने आमजन के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे समाज के लोग सशक्त हो रहे हैं। हालांकि, जानकारी के अभाव में कुछ लोग इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। आखिरी पंक्ति में खड़े ऐसे लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन को और मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राज्यपाल के आगमन पर उन्हें जिला परिषद में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, एसपी सुमित मेहड़ा और जिला परिषद सीईओ एएन सोमनाथ ने उनकी अगवानी की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

करौली में समीक्षा बैठक ली

करौली। राज्यपाल ने जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने करौली जिले में कम से कम एक एवं दो से तीन अमृत सरोवर एवं तलाई प्रति ग्राम पंचायत की दर से बनाने के निर्देश दिए। साथ ही डांग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लाभार्थियों के घर तक करवाने के निर्देश दिए। जिससे महिलाओं को पानी के लिए दूर दराज के इलाकों में नहीं भटकना पड़े।

राज्यपाल के सामने कुलपति और छात्र में बहस छात्र का कुलपति पर आरोप... आप केवल पैसे कमाने आए हैं 

भरतपुर। राज्यपाल के दौरे के दौरान डीग में एक अजीब घटनाक्रम सामने आया। महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्रा और एक पूर्व छात्र नितेश चौधरी के बीच बहस हो गई। राज्यपाल के सामने ही छात्र नितेश चौधरी ने कुलपति पर आरोप लगाया कि वे केवल पैसे कमाने आए हैं। इस पर कुलपति ने छात्र को ब्लैकमेलर करार देते हुए धमकी दी कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

यह घटना उस समय हुई जब राज्यपाल बागडे यूनिवर्सिटी के कुम्हेर स्थित परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। नितेश चौधरी, जो ABVP के प्रांत सहमंत्री और पूर्व छात्र हैं, राज्यपाल के आगमन पर यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे। इस दौरान हुई तीखी बहस ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। राज्यपाल के दौरे के दौरान अधिकारियों और छात्र के बीच हुई इस बहस ने इस कार्यक्रम को चर्चा का विषय बना दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery