Tuesday, August, 12,2025

मोदी के नेतृत्व में वैश्विक ताकत बनकर उभर रहा भारतः बागडे

चूरू: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को चूरू में विकास कार्यक्रमों और जनहित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संवाद किया और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। राज्यपाल बागडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए राज्य और देश को 2047 तक विकासशील राष्ट्र बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिक वृक्षारोपण करने की बात की, ताकि पर्यावरण और पारिस्थितिकी का संरक्षण किया जा सके। इस दौरान जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने राज्यपाल को जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उनके दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर दिया जोर

राज्यपाल ने जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से क्षेत्रीय विशेषताओं को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने को कहा ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें। राज्यपाल ने पीएम सूर्यधर योजना और पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों को उनके उत्पाद बेचने के लिए खरीद केन्द्रों पर जाने और कृषि, विपणन, उद्यानिकी और बैंकों से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करने की बात कही। महानरेगा योजना के तहत सुदूर गांवों और ढाणियों में सड़कों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने श्मशान और जोहड़ विकास कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता भी जताई।

राज्यपाल की सुरक्षा ड्यूटी पर जा रही पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

चूरू में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। राज्यपाल हरी भाऊ बागडे की सुरक्षा ड्यूटी पर जा रही पुलिस की गाड़ी को ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसा भालेरी थाने से तीन किलोमीटर दूर चूरू की तरफ हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार सभी 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में भालेरी थानाधिकारी फरमान, सुभाष, भीमदान, बलवीर, अनीता और संतोष शामिल है। गंभीर रूप से घायल दो महिला पुलिसकर्मियों को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery