Tuesday, November, 25,2025

मिठास में मिलावट: 800 किलो मावा व 750 किलो घी जब्त

भीलवाड़ा: दीपावली जैसे पावन पर्व पर जहां लोग मिठाइयों की खरीद में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर मिलावटखोर त्योहार की मिठास में जहर घोलने से बाज नहीं आ रहे। त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग का फायदा उठाते हुए कई जगह नकली मावा, घी और मिठाई बनाने की सामग्री बाजार में धड़ल्ले से पहुंचाई जा रही है। इसी को देखते हुए प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हैं और लगातार छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त कर रही हैं। शनिवार को तीन जिलों भीलवाड़ा, बाड़मेर व जैसलमेर में की गई कार्रवाई में 800 किलो नकली मावा व 750 किलो नकली घी जब्त किया गया। भीलवाड़ा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार सुबह ट्रेवल्स ऑफिस पार्किंग में बड़ी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान 500 किलो से अधिक मिलावटी मावा जब्त किया गया।

ये मावा कहां से आया और कहां सप्लाई होना था, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है। खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया कि शनिवार सुबह लैंडमार्क होटल के निकट मिलावटी मावे की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची, यहां ट्रांसपोर्ट आइटम के साथ प्लास्टिक के कुछ कट्टे डाउटफुल मिले। इनकी चेकिंग की गई तो मावा मिला। प्रथम दृष्ट्या ये मावा मिलावटी लग रहा है। इस मावे के सैंपल लिए गए हैं।

बाड़मेर में 300 किलो मिलावटी मावा नष्ट

बाड़मेर/जैसलमेर। बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 300 किलो मिलावटी मावा नष्ट करने के साथ ही 100 किलो नमकीन को सीज किया। इसके अलावा 50 किलो अन्य सामग्री को भी नष्ट करवाया। सीएमएचओ डॉ. विष्णुराम बिश्नोई ने बताया कि एक फर्म पर निरीक्षण के दौरान लगभग 300 किलो मिलावटी मावा पाया गया, जिसे टीम ने नष्ट कराया। इस दौरान 100 किलो नमकीन को सीज किया गया। फर्म पर अवधि पार लगभग 50 किलो खाद्य सामग्री पाई गई। जैसलमेर शहरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम ने कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच की। इस दौरान बिना पैकिंग दिनांक, बिना एक्सपायरी दिनांक और निर्माता का पता अंकित नहीं किए गए खाद्य पदार्थों को जब्त किया। इसको लेकर जैसलमेर सीएमएचओ डॉ. आरके पालीवाल ने बताया कि गत दिनों टीम ने दो ब्रांड के 6,800 किलो चावल को कब्जे में लिया। इसके अलावा एक और ब्रांड का 750 किलो घी और 350 किलो दाल भी जब्त की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery