Tuesday, August, 12,2025

अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, 2 गैंगस्टर पकड़े

प्रतापगढ़: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अवैध हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 14 अवैध देशी व विदेशी हथियार, 1860 कारतूस और 10 मैगजीन का जखीरा बरामद कर दो कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान और हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. के निर्देश और डीआईजी योगेश यादव के मार्गदर्शन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में शंकर दयाल शर्मा, सुरेश कुमार, कमल सिंह, नरेश कुमार, रतिराम व सुरेश कुमार को सूचना संकलन के लिए बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना किया गया था। गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। सलमान पर पहले से ही मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट, चोरी, हत्या का प्रयास, रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट सहित दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

टीम राकेश के माध्यम से पहुंची सलमान तक

एडीजी एमएन ने बताया कि 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने झालावाड़ निवासी राकेश कुमार को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। राकेश अवैध हथियार सप्लाई चेन का एक महत्वपूर्ण मोहरा था और उसकी गिरफ्तारी इस ऑपरेशन की पहली कड़ी साबित हुई। एजीटीएफ टीम राकेश से लगातार पूछताछ कर रही थी। राकेश से पूछताछ ने पुलिस को गैंगस्टर सलमान पुत्र शेरखान निवासी नागदा, उज्जैन तक पहुंचाया। सलमान, जो पहले से ही बांसवाड़ा जेल में फिरौती के एक मामले में बंद था, को एजीटीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। उससे की गई पूछताछ ने कई चौंकाने वाले राज खोले।

हथियारों का जखीरा किया बरामद

सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने छोटी सादड़ी इलाके से भारी मात्रा में अवैध देशी व विदशी हथियार व कारतूस बरामद किए। इनमें एक 12 बोर पंप एक्शन गन, एक 22 बोर राइफल, तीन 22 बोर रिवॉल्वर, एक 32 बोर ऑटोमेटिक माउजर, आठ 32 बोर पिस्तौल, 10 खाली मैगजीन, 2 मैगजीन फिलर, 324 बत्तीस बोर के कारतूस, 112 बत्तीस ब्लैंक, 7.62 एमएम (166), 7.65 एमएम (909), 9 एमएम (88), 30-06 एमएम (20), 12 बोर पंप एक्शन गन के कारतूस (125), 12 बोर गन के कारतूस (20) व 22 एमएम के 96 कारतूस शामिल हैं।

दुबई का सफर और हथियारों का राज

अपने खिलाफ लगातार बढ़ते मुकदम से बचने के लिए सलमान ने निवास बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया था। इसके बाद वापस आ गया। पुलिस को जानकारी यह मिली कि दुबई जाने से पहले उसने अपने सभी अवैध हथियार दोस्ता मोहम्मद नवाज निवासी रतलाम के पास 30 लाख रुपए की सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रख दिए थे। उसका इरादा था कि जेल से छूटने के बाद वह इन्हें वापस ले लेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery