Friday, September, 26,2025

पार्वती नदी में चार युवक बहे... 1 का शव मिला, 3 की तलाश

कोटा: इटावा के खातोली थाना क्षेत्र के छुआरी धाम पर सोमवार को पार्वती नदी में नहाने गए सात युक्कों में से चार बह गए। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि अन्य तीन की तलाश देर रात तक जारी थी। स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण और राहत टीमें बचाव कार्य में जुटी रही। जानकारी के अनुसार, खातोली के रहने वाले सात युक्क छुआरी धाम गए थे। इस दौरान पार्वती नदी में नहाते समय सोनू सुमन (17), मोहित सुमन (18), अशफाक (17) और आयुष गुर्जर (16) बह गए। बताया जा रहा है कि युवक नदी में नहाते समय सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के प्रयास में अन्य युवक भी एक के बाद एक बह गए। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की मदद से एक युवक का शव निकाल लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद इटावा डीएसपी शिवम जोशी, खातोली थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

वहीं, कोटा से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई। एक शव की पहचान सोनू के रूप में हुई है। अन्य तीन युवकों मोहित, अशफाक और आयुष की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा खा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छुआरी धाम एक धार्मिक स्थल है, जहां लोग अक्सर स्नान करने और पूजा करने आते हैं। नदी का बहाव तेज होने के कारण पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक सुबह नदी में नहाने आए थे, लेकिन सेल्फी लेने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए।

टोंक में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

टोंक के निवाई में तालाब में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। निवाई के वार्ड 1 निवासी प्रिंस पुत्र टीकम सैनी रविवार शाम से लापता था। सोमवार दोपहर घर के पास स्थित तालाब किनारे बच्चे की चप्पल और कपड़े मिलने पर शक हुआ। सूचना पर निवाई थाना अधिकारी समेत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। प्रिंस को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उदयपुर के वल्लभनगर में 75 मिमी बारिश

प्रदेश में जमकर हुई बारिश के बाद मानसून की विदाई शुरू हो गई है। पश्चिमी राजस्थान से विदाई लेने के बाद अब पूर्वी जिलों में विदाई का दौर शुरू हो गया। विदाई से पहले उदयपुर और आस-पास के इलाकों में सोमवार को 75 मिमी तक की बारिश दर्ज की गई। उदयपुर के वल्लभनगर में सबसे अधिक 75 मिमी वर्षा हुई। वहीं, राशमी में 67 मिमी, राजसमंद के गिलुंड में 51, चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में 40, प्रतापगढ़ के जाखम बांध पर 35 तथा दलोट में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब अगले 5-6 दिनों तक यहां मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जयपुर, भरतपुर तथा अजमेर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में भी मुख्यत शुष्क मौसम ही रहेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery