Tuesday, August, 12,2025

ट्रैकमैन से बोले- पुराने जूते नहीं पहनें, व्यवस्थाएं अच्छी बताईं

नागौर: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मंगलवार को बीकानेर जंक्शन से मेड़ता रोड जंक्शन के बीच रेलवे स्टेशन, आरयूबी और रेलवे फाटकों का जायजा लिया। जीएम अमिताभ ने अमृत भारत योजना के तहत नागौर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

वे स्पेशल एसी ट्रेन से नागौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचे। स्वागत-सत्कार से पहले जीएम ट्रैकमैन यूनिट से मिले। जीएम ने यूनिट 16 के सभी ट्रैकमैन से नागौर में ट्रैक, पटरियों, व उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। जीएम अमिताभ ने कहा कि ट्रैकमैन व गैंगमैन पर पूरे देश का रेलवे टिका हुआ है। जीएम ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी ट्रैकमैन या गैंगमैन पुराने जूते नहीं पहनें, एक पत्थर भी लग जाए तो तुरंत नए जूते मुहैया करवाए जाएं। नागौर में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए यूनिट 16 को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस पर यूनिट सदस्यों ने कहा कि इनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाए, जिससे घर के बच्चे भी मोटिवेट हो सकें।

रेलगाड़ियां बढ़ाने के लिए ज्ञापन

सभापति मीतू बोथरा ने जीएम को बीकानेर-मेड़ता रेलवे खंड के दोहरीकरण, टिकट विंडो और रेलगाड़ियां बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान आरपीएफ के आईजी ज्योति सतीजा भी मौजूद रहे। जीएम अमिताभ ने नागौर रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद की स्टॉल पर गोविंद दाधीच से प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी ली। जीएम ने कहा कि रेलवे सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्ट है। बारिश के दिनों में रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी का कटाव रोकना बड़ी चुनौती है।

रेलवे लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव

जीएम अमिताभ ने कहा कि नागौर में हर ट्रेन रुकती है। आने वाले समय में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव भेजा जाएगा। यात्री सुविधाओं का विस्तार करने का काम किया जा रहा है। जीआरपी की चौकी के लिए निर्देश दिए हैं, आरपीएफ की चौकी के बाद एक ब्लॉक छोड़कर जीआरपी की नई चौकी बनेगी।

गाड़ियों के यूटर्न के लिए व्यवस्था करने की जरूरत

नागौर स्टेशन पर जीएम अमिताभ ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पार्सल यूनिट, निर्माणाधीन भवन और एंट्री गेट समेत पूरे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के एंट्री गेट को थोड़ा ओपन रखने का काम करना चाहिए। पार्किंग की सुचारू व्यवस्था और यात्रियों को ड्रॉप करने वाली गाड़ियों के यूटर्न के लिए व्यवस्था करने की जरूरत है, ताकि स्टेशन के गेट पर जाम की स्थिति नहीं बने। इंजीनियरिंग टीम ने जनरल मैनेजर अमिताभको अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के ले आउट-डायग्राम के बारे में बारीकी से जानकारी दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery