Tuesday, November, 25,2025

चौक में मूर्ति लगाने पर दो पक्षों में टकराव... लाठीचार्ज-पथराव

नागौर: श्री बालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गहराने से हालात तनावपूर्ण हो गए। सोमवार देर रात अचानक मूर्ति स्थापित करने की कोशिश के बाद मंगलवार को गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाए। इसके बाद शाम को पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को लाठीचार्ज कर उठाने की कोशिश की तो लोगों ने भी पथराव किया। इससे पहले पुलिस और आरएसी के जवानों ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। मौके पर 9 थानों की पुलिस, आरएसी की तीन कंपनियां और क्यूआरटी के जवान तैनात किए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर, एसडीएम, एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया। एक पक्ष का कहना है कि उन्हें महापुरुष की मूर्ति लगाने से नाराजगी नहीं है। वे सार्वजनिक स्थल की जगह गांव में कहीं अन्य जगह मूर्ति लगा दें। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि मूर्तियों की स्थापना के लिए जिला प्रशासन को पहले ही प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अनुमति आए बिना ही एक पक्ष ने मूर्ति लगा दी।

देर रात लगा दी मूर्ति, आमने-सामने बैठे दो पक्ष

जोधियासी गांव में पिछले एक साल से मूर्ति लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। गांव में पहले तीन मूर्तियां- भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप और महाराजा सूरजमल की लगाई जानी थी, लेकिन सोमवार देर रात एक पक्ष ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगा दी। मंगलवार सुबह 5 बजे से दोनों पक्षों के लोग मूर्ति को लेकर आमने-सामने धरने पर बैठ गए। सूचना पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची।

टेंट लगाने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष ने बरसाए पत्थर

दोपहर में दोनों पक्ष आमने-सामने बैठे हुए थे। इस बीच मूर्ति लगाने वाले पक्ष की तरफ से मूर्ति के पास और टेंट लगाने की कोशिश की गई। इसका पहले पक्ष ने विरोध किया। पुलिस उन्हें समझा रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों ने मूर्ति लगाने के लिए डाले गए पत्थर एक दूसरे पर फेंकने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों से अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर की मौजूदगी में वार्ता हुई, लेकिन बेनतीजा रही। मौके पर सदर, कोतवाली, रोल, जायल, भावण्डा, गोटन, श्रीबालाजी, सुरपालिया और खींवसर थाने का जाब्ता मौजूद रहा।

मूर्ति गांव में कहीं और जगह लगा दें

ग्रामीण करण सिंह ने बताया कि हमारा महापुरुषों की मूर्ति लगाने का विरोध नहीं है, बल्कि इस स्थान का विरोध है, क्योंकि यहां सभी सरकारी कार्यालय और बस स्टैंड है। इसकी वजह से यहां पहले से ही कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हमारी मांग यह थी कि गांव में अन्यत्र कहीं भी मूर्ति लगाएं तो ग्रामीणों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। एक पक्ष का आरोप है कि स्थानीय सरपंच कमला मूंड की शह पर यह काम हुआ है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery