Monday, April, 07,2025

कुचामन थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू मवेशियों पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, पुलिस खंगाल रही फुटेज

कुचामन सिटी: शहर में मवेशियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की घटना के विरोध में लोगों ने रविवार को कुचामन पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच जाती और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। घटना 12 मार्च की रात को कुचामन सिटी के डीडवाना रोड चुंगी नाका पर घटित हुई थी। जानकारी के अनुसार यहां अज्ञात लोगों ने करीब एक दर्जन मवेशियों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

गो भक्त की गिरफ्तारी पर थाने के सामने प्रदर्शन कर दिया धरना

झुंझुनूं के गुढ़ागौडजी में एक गोभक्त की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को सर्व समाज के लोगों ने थाने के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरनार्थियों का कहना है कि भोड़की निवासी कैलाश डूडी गो भक्त है, जिसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है, जबकि असली आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि आपसी लड़ाई को प्रशासन ने जमीन विवाद का रूप देकर निर्दोष लोगों को फंसाया है। धरनार्थियों ने कैलाश डूडी की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं देता, तब तक धरना जारी रहेगा।

घायल मवेशियों को गोशाला पहुंचाया

थानाधिकारी सतपाल सिंह ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्रोई के निर्देश पर घायल मवेशियों को तुरंत कुचामन गोशाला में पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। एक दिन पहले लोगों ने राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

यह है पूरा मामला

गुढ़ागौड़जी के भीड़की रोड पर 5 मार्च की रात को कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर हमला किया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित रोशन मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके घर और मोटर गैरेज पर करीब 40-50 लोगों ने हमला किया, तोड़फोड़ की और जातिसूचक गालियां दीं। रोशन मेघवाल की शिकायत के अनुसार, हमलावर 7-8 कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उन्होंने पहले बाड़े के गेट को टक्कर मारकर तोड़ा। इसके बाद एक जेसीबी मशीन से उसके रहवासी टिनशेड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery