Tuesday, December, 16,2025

किसान बोले... बांध चंबल में बनाओ, हमारी जमीनों पर नहीं

करौली: करौली व सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर प्रस्तावित पीकेसी लिंक परियोजना के डूंगरी बांध को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को करौली कलेक्ट्रेट के सूचना केंद्र सभागार में प्रभावित गांवों के किसानों और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियां स्पष्ट शब्दों में रखीं। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि बांध बनने से बड़ी संख्या में किसान प्रभावित होंगे, जिनकी आजीविका पूरी तरह खेती पर आधारित है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि परियोजना जरूरी है तो उसका निर्माण चंबल क्षेत्र में किया जाए, जहां इसका उद्घाटन किया गया था। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा और जनभावनाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

प्रस्तावित बांध से 16 गांव होंगे प्रभावित

डूंगरी बांथ के जलभराव से बिलोली नदी, भूरी पहाड़ी, तालेड़ा, भावपुर, डूंगरी, खिदरपुर जादू, हाडौती, रूपपुरा, पदमपुरा सहित कई गांव प्रभावित होने की संभावना जताई गई। बनास और मोरेल नदी के निचले हिस्सों में बसे 16 गांव प्रभावित होंगे।

21 सदस्यीय समिति ने दिखाई नाराजगी

बैठक में 21 सदस्यीय कमेटी के मुखिया हेमराज दिवाकर ने कहा कि डूंगरी बांध बनने से कई गांवों की कृषि भूमि डूब क्षेत्र में चली जाएगी, जिससे ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए 21 या 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को समय देने की मांग की, ताकि किसान अपनी बात सीधे सरकार के सामने रख सकें।

कलेक्टर का बयान- अभी कोई सर्वे नहीं

जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फिलहाल, बांध से जुड़े किसी सर्वे का कार्य नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना से लगभग 16 गांव प्रभावित होने का अनुमान है। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की भावनाओं और आपत्तियों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में मौजूद अधिकारी और ग्रामीण

बैठक में डीएसपी अनुज शुभम, सपोटरा थाना अधिकारी अबजीत कुमार, तहसीलदार दीपक कुमार, मुकेश भूप्रेमी (सवाई माधोपुर), प्रोफेसर हेमराज दिवाकर, तेजराम पटेल (बुकना), हंसराज सिंगरपुरा, जगदीश पटेल, भरत मीना (जोड्ली) और रूप सिंह मीणा सहित अन्य किसान मौजूद थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery