Thursday, January, 29,2026

तेज रफ्तार पिकअप ने 3 स्कूली छात्रों को कुचला... दो की मौत, एक घायल

जोधपुर: देचू क्षेत्र में फलोदी-पचपदरा स्टेट हाईवे पर खेतनगर गांव में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूल जा रहे 3 छात्रों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल बच्चे को जोधपुर रेफर किया गया है। पिकअप से टक्कर लगते ही तीनों छात्र सड़क पर दूर जा गिरे, उनके बैग और चप्पल बिखर गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर लोहावट डीएसपी संग्रामसिंह, देचू एसडीएम भंवरलाल, सेतरावा और देचू पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी संग्रामसिंह ने बताया कि सेतरावा उपखंड के विरमदेवगढ़ निवासी सुनील (15) पुत्र खीयाराम मेघवाल, नागेश (17) पुत्र चैनाराम मेघवाल व भोमेश उर्फ भोमाराम (17) पुत्र चूनाराम मेघवाल घर से सेतरावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे। घर से दो किलोमीटर दूर खेतनगर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील और नागेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भोमेश गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद लोड़ता निवासी पिकअप ड्राइवर सुनील को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

एक ही परिवार से हैं तीनों बच्चे

सुनील 9 वीं और नागेश 11 वीं क्लास में पढ़ता था। भोमेश 11 वीं का स्टूडेंट है। तीनों एक ही परिवार के हैं। सुनील और भोमेश चचेरे भाई हैं। वहीं, नागेश दोनों का चाचा लगता था। सुनील के दो भाई और एक बहन है। एक छोटे भाई की 2017 में जोधपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता पत्थर की खान में मजदूरी करते हैं। नागेश की मां की मौत हो चुकी है। वह इकलौता था।

कारों की भिड़ंत में पति-पत्नी व बेटी की मौत

जालोर। सांचौर क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना रॉन्ग साइड से आई फॉर्च्यूनर कार की वजह से हुई। सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33), बेटी थीयारा (4), बेटे पहल और चचेरे भाई भरत के साथ यहां एक शादी में शामिल होकर सूरत जा रहे थे। इस दौरान दोनों वाहन भिड़ गए। हादसे में अरुण भाई, वंदना और बेटी धीयारा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, भरत और पहल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी हादसे में घायल हो गए। अरुण का सूरत में कपड़े का बिजनेस था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery