Thursday, January, 29,2026

परंपराओं संग भविष्य के प्रति सजग समाज ही बढ़ता है आगे

जोधपुर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने समाज से शिक्षा, कौशल विकास और मानवीय मूल्यों के साथ राष्ट्र सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है, जो परंपरा को स्मरण रखते हुए भविष्य के प्रति सजग रहता है।

वे रविवार को जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर के पास चल रहे माहेश्वरी महाकुंभको संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना का सशक्त स्वरूप है। राज्यपाल बागडे ने समाज की प्रतिभाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि वही समाज प्रगति करता है, जो अपनी प्रतिभाओं को सम्मान और अवसर प्रदान करता है। उन्होंने समाज की एकता, समान संस्कृति, मूल्य और परंपराओं को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया। तीन दिवसीय महाकुंभ का रविवार को समापन हो गया।

राष्ट्र केवल भू-भाग नहीं, बल्कि जीवंत दर्शन

राज्यपाल बागडे ने कहा कि राष्ट्र केवल भू-भाग नहीं, बल्कि एक जीवंत दर्शन है, जो विभिन्न समाजों के सामूहिक योगदान से सशक्त होता है। इस दृष्टि से माहेश्वरी समाज भारतीय संस्कृति की निरंतर प्रवाहमान धारा है। राज्यपाल ने उद्योग, व्यापार, स्टार्ट-अप, महिला सशक्तीकरण, सेवा और समाज कल्याण के क्षेत्र में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने माहेश्वरी समाज के राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां बैलगाड़ी नहीं पहुंचती, वहां मारवाड़ी पहुंचते हैं और इस परंपरा में माहेश्वरी समाज की भूमिका अग्रणी रही है।

इंडस्ट्री पर हुआ सत्र

उद्यमियों के लिए केमिकल इंडस्ट्री और वाटर सेक्टर में विशेष सत्र रखे गए। केमिकल इंडस्ट्री विषय पर केके बंब और वाटर सेक्टर सत्र पर अरुण लखानी और मुकेश चेनानी का संबोधन हुआ। गौरतलब है कि शनिवार को इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए थे तथा माहेश्वरी सभा के 117 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी किया था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery