Wednesday, April, 09,2025

लड़कियां गंदी नजर से देखने वालों को सिखाएं सबक... घबराएं नहीं

जोधपुर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (जेएनवीयू) के दीक्षांत समारोह में लड़कियों को सीख देते हुए कहा कि आजकल हर दिन न्यूज आती है कि स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को लोग बुरी नजर से देखते हैं, अच्छी भावना से नहीं देखते हैं, ये कब तक चलेगा। 

उन्होंने कहा कि उस मानसिकता के जो लोग होंगे, उनके लिए पेपर में आना चाहिए कि छात्रा ने बुरी नजर से देखने वालों की पिटाई कर दी। ये न्यूज आएगी तो गलत हरकत करने वाले को ख्याल भी आएगा और उसका मुंह बंद हो जाएगा। उन्होंने लड़कियों से कहा कि आप घबराओ मत, ऐसा करने पर गलत नजर से देखने वाले आपको वीर छात्रा बोलेंगे, आपका सम्मान भी करेंगे। उन्होंने एआई तकनीक का सावधानीपूर्वक उपयोग करने पर बल दिया और कहा कि तकनीकी ज्ञान का उपयोग करें पर सावधानी जरूर रखें। यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक ने दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली डिग्रियों की जानकारी दी।

राज्यपाल ने 60 गोल्ड मेडल प्रदान किए

दीक्षांत समारोह शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। दीक्षांत समारोह में कुल 51 हजार 402 उपाधियों का अनुमोदन किया गया। इसमें स्नातक स्तर की 46 हजार 188 और स्नातकोत्तर की 5 हजार 214 उपाधियां शामिल है। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति की ओर से 60 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जिसमें 53 स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक, चार डोनर पदक एवं दो अन्य पदक शामिल हैं, इसके साथ 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

समृद्ध भारत के निर्माण में आगे आएं युवा

राज्यपाल ने युवा पीढ़ी को समय का पूरा सदुपयोग करने और लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव रखते हुए समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण के प्रति कृत संकल्प होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा समाज और देश के विकास में अपनी अहम भूमिकाओं का निर्वाह करते हुए विकसित भारत-2047 की संकल्पना को पूरा करने में अपनी आत्मीय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई, लेकिन लड़कों को भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सीख दी।

केंद्रीय मंत्री शेखावत जुड़े वर्चुअल माध्यम से

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालय की मनीषी परंपरा, सीखने की जिज्ञासा और निरंतर ज्ञान अर्जन की इच्छाशक्ति को जारी रखें।

आयुर्वेद विवि में 1426 उपाधियां प्रदान कीं

इसके बाद राज्यपाल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के अष्टम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से 1426 उपाधियां प्रदान की। इस अवसर पर बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस एवं बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 4 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। समारोह में पीएचडी आयुर्वेद के 16, एमडी/एमएस आयुर्वेद के 119, एमडी होम्योपैथी के 19, बीएएमएस के 717, बीएचएमएस 227, बीयूएमएस 157, बीएनवाईएस 97 एवं बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के 74 कुल 1426 विद्यार्थियों की उपाधि प्रदान की गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. राजेंद्र गहलोत व आईआईटी निदेशक प्रोफेसर अविनाश अग्रवाल उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery