Thursday, January, 29,2026

घी कारोबारी पर आईटी की रेड

जोधपुर: आयकर विभाग ने प्रदेश के घी व्यापारियों के खिलाफ एक बड़ी और गोपनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की विशेष टीमें दिल्ली और मुंबई से चार्टर्ड विमान के जरिए जोधपुर पहुंचीं। यहां से करीब 25 से अधिक गाड़ियों के काफिले में सवार होकर विभाग के 30 से 40 अधिकारी अलग-अलग ठिकानों के लिए रवाना हुए। इस अचानक हुई कार्रवाई ने व्यापारियों और औद्योगिक क्षेत्रों में खलबली मचा दी है।

आयकर विभाग ने जोधपुर के साथ नागौर और बीकानेर जिलों में भी कार्रवाई की। कार्रवाई व्यवसायी घनश्याम सोनी और उनसे जुड़ी फमों पर की जा रही है। इसमें मंडोर मंडी, न्यू पावर हाउस रोड, बोरानाडा इंडस्ट्रियल एरिया, शहर के भीतरी हिस्से में स्थित घर, शास्त्री नगर का बंगला शामिल हैं। जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र और पॉश इलाके शास्त्री नगर में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों और निवास स्थानों पर टीमों ने सर्वे किया। बताया जा रहा है कि विभाग को लंबे समय से घी कारोबार में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी और अघोषित लेन-देन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विभाग ने गुप्त रूप से डेटा जुटाया और एक साथ तीन जिलों में दबिश दी।

फर्म के निवेश पर नजर

आयकर विभाग की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने डिजिटल डेटा, हार्ड डिस्क और बही-खातों की गहन जांच की। सर्वे में शामिल अधिकारियों ने आपसी लेन-देन और वित्तीय दस्तावेजों का मिलान किया। विभाग की नजर विशेष रूप से उन निवेशों पर है, जिनका जिक्र आयकर रिटर्न में नहीं किया गया है। कार्रवाई के दौरान संबंधित ठिकानों पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि विभाग को समूह की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अघोषित आय के इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

कौन हैं घनश्याम सोनी ?

मालाणी ग्रुप का जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में डेयरी उत्पादों, विशेषकर घी का कारोबार है। समूह के संबंध में ऑनलाइन उपलब्ध कंपनी डेटा के अनुसार, मालाणी डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में घनश्याम सोनी के अलावा सुनीता सोनी, विनोद सोनी और विवेक सोनी शामिल हैं। विभिन्न बिजनेस लिस्टिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी का टर्नओवर 500 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है, जो इसके बड़े पैमाने पर कारोबार को दर्शाता है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस गुलाब सागर क्षेत्र में है, जबकि गोदाम और कामकाज मंडोर मंडी और बासनी व बौरानाडा औद्योगिक क्षेत्रों से संचालित होता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery