Monday, December, 15,2025

बॉर्डर पार से मंगवाई 15 करोड़ की हेरोइन व पिस्टल, 2 अरेस्ट

हनुमानगढ़: जिला विशेष टीम एवं संगरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार सवार 2 तस्करो को गिरफ्तार कर उनके करूने से 15 करोड़ की हेरोइन और 2 चाइना निर्मित पिस्टल जब्त की है। तस्कर लग्जरी कार में ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे थे।

कार में 14 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पंजाब का तथा दूसरा डीगा जिले का है। मामला संगरिया थाना इलाके का बुधवार देर रात का है। दोनों तस्कर विदेश में बैठे एक हैंडलर से निर्देश ले रहे थे। जांच में यह भी अंदेशा जताया गया है कि हथियार और ड्रग्स पाकिस्ताना से भारत में सप्लाई हुई है। मामले को लेकर पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।

हनुमानगढ़ एसपी हरीशंकर यादव ने गुरुवार को प्रेसवाता में खुलासा करते हुए बताया कि अवैध हथियार और हेरोइन तस्करी के मामले में भूपेन्द्र सिंह (43) निवासी बठिंडा (पंजाब) और नासिर (23) निवासी डीग को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से नशे और हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि तस्करों के पास से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), दो विदेशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है।

पाक से सप्लाई की आशंका

पुलिस ने बताया कि संभवतया हथियार और ड्रग्स पाकिस्तान बॉर्डर से सप्लाई हुए है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में ड्रोन से ड्रग्स के साथ पाकिस्तान की तरफ से हथियार भी फेंके जाते हैं।

लग्जरी कार से ले जा रहे थे हथियार व हेरोइन

संगरिया थाना क्षेत्र में रोही नगराना के पास बुधवार देर रात नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की एक लगजरी कार को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को गाड़ी में रखे बैग से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

दोनों आदतन अपराधी

दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं, जो विदेशी हैंडलर के सम्पर्क में थे। भूपेंद्र पर पंजाब और राजस्थान में चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, नासिर (23) डीग जिले का कुख्यात बदमाश है। यह अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज हैं।

विदेशी नंबरों पर कर रहे थे बात

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पंजाब के हरिके से ड्रग्स और हथियार लाना बता रहे है। साइबर सेल ने जब आरोपियों के मोबाइल फोन चेक किए तो पता चला कि आरोपी लगातार विदेशी नंबरों पर कॉल कर रहे थे। उनके फोन में विदेशी नंबरों की डिटेल भी मिली है। इन्हें, विदेशी हैंडलर लगातार डायरेक्शन दे रहे थे कि हथियार और हेरोइन कहां से लेनी है और कहां पहुंचानी है। संगरिया एसएचओ अमर सिंह ने बताया कि पिस्टल पर मेड इन चाइना लिखा है। फिलहाल, मामले में दोनों से पूछताछ जारी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery