Tuesday, August, 12,2025

पुलिस छापे से डरे 3 युवक कूदे पार्वती नदी में... दो की मौत

धौलपुर: कौलारी थाना क्षेत्र के कोलुआ का पुरा गांव में रविवार को पुलिस द्वारा जुए के अड्डे पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी में तीन युवक पार्वती नदी में कूद गए। इनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को एक महिला ने साड़ी का फंदा फेंककर बचा लिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने धौलपुर-भरतपुर हाईवे जाम कर दिया। मृतकों की पहचान ठेकुली निवासी शत्रुघ्न उर्फ प्लाजा राम गुर्जर (35) और कोलुआ का पुरा निवासी अतर सिंह कुशवाह (36) रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस सीओ अनूप कुमार और कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि युवकों के साथ मारपीट की गई, जिससे डरकर उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शवों को कब्जे में लेकर विरोध जताया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अन्य जगहों पर तीन युवकों की डूबने से मौत

इस बीच, प्रदेश में रविवार को पानी में डूबने की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जोधपुर व बांसवाड़ा में युवक अपने दोस्तों के साथ जलाशयों में नहाते वक्त डूब गए। वहीं, बाड़मेर के गुड़ामालानी में एक जने की नहर में डूबने से मौत हो गई। जोधपुर के भीतरी शहर स्थित तूरजी का झालरा तालाब में गुजरात से आया युवक डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार गुजरात के मेहसाणा का अविनाश परिहार व दो दोस्त जोधपुर घूमने आए थे। दोपहर में तीनों तूरजी का झालरा पहुंचे। यहां अविनाश परिहार नहाने के लिए पानी में कूद गया। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इधर, बासवाड़ा में उदयपुर रोड स्थित चंदूजी का गढ़ा गांव में बने एक एनिकट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुंदनी निवासी नीलेश पुत्र प्रभुलाल बारिया के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि नीलेश दोस्तों के साथ एनिकट में नहाने गया था।

नहर में डूबा युवक

बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना इलाके में लूणी नदी के पास नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नहर के पास एक बाइक भी मिली है। सूचना पर एएसआई प्रहलादराम पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान गोदारों की ढाणी सनावड़ा खुर्द निवासी रेखाराम पुत्र हिमताराम के रूप में हुई है। मृतक के भाई ओमाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery