Friday, September, 26,2025

टकराव... कार्रवाई की मांग, दोनों पक्षों ने किया कार्य बहिष्कार

दौसा: लालसोट में तहसीलदार अमितेश मीणा और वकीलों के बीच मंगलवार दोपहर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामले में तहसीलदार सहित राजस्व कर्मियों की मांग पर मंगलवार रात 12 से ज्यादा अधिवक्ताओं के खिलाफ लालसोट थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके बाद बुधवार दोपहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम स्वरूप लामडा के नेतृत्व में लालसोट थाने में परिवाद देकर मामला दर्ज करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि तहसीलदार को सस्पेंड कर ट्रांसफर करने समेत मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा। दौसा में हड़ताल कर प्रदर्शन किया। भी अधिवक्ताओं ने पेन डाउन उधर, प्रदेश भर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व कर्मियों ने कार्य बहिष्कार रखा। वहीं, जयपुर में भी कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ।

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि लालसोट तहसील कार्यालय में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे जमकर हंगामा हुआ। अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसीलदार के चैंबर में घुस गए। आरोप है कि अधिवक्ताओं ने तहसील ऑफिस में घुसकर तहसीलदार से मारपीट की। इधर, अधिवक्ताओं ने भी तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। तहसीलदार अमितेश मीणा राजस्व कर्मियों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर तहसीलदार अन्य कर्मियों के साथ लालसोट थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। करीब साढ़े पांच घंटे बाद रात 10:30 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई।

जमाबंदी पर अस्थायी निषेधाज्ञा के अंकन को लेकर हुआ विवाद

एक जमीन पर उपखण्ड अधिकारी न्यायालय द्वारा जारी अस्थायी निषेधाज्ञा को जमाबंदी पर अंकन के लिए संबंधित पक्ष तहसीलदार अमितेश मीणा के समक्ष पहुंचा। जहां तहसीलदार ने बिना तहरीर नोट अंकन से मना कर दिया। इसके बाद पक्षकार के साथ कुछ अधिवक्ता तहसीलदार के पास पहुंचे। जहां तहसीलदार से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद दर्जनों वकील तहसीलदार कार्यालय पहुंचे, वकीलों ने तहसीलदार चेंबर में घुसकर हंगामा किया।

डीएसपी को सौंपी जांच

एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार अमितेश मीणा की ओर से एफआईआर करवाई गई है। इसमें मारपीट, राजकार्य में बाधा, एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। मामले की जांच लालसोट डीएसपी को सौंपी गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery