Thursday, January, 29,2026

भिवाड़ी विकास के विजनरी प्लान के लिए CM भजनलाल का तहे दिल से आभारः भूपेंद्र यादव

भिवाड़ी: फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से रविवार को भिवाड़ी स्थित ट्री हाउस होटल, अशियाना विलेज में इंफ्रा एंड इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव-2026: अवसर, चुनौतियां और अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव में राजस्थान के एनसीआर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों पर नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों ने गहन विचार-विमर्श किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय शर्मा, तिजारा (अलवर) विधायक महत बालकनाथ योगी और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। कॉन्क्लेव का आयोजन फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ डॉ. जगदीश चंद्र तथा फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित भी किया गया। इससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

भिवाड़ी केवल औद्योगिक नहीं, आध्यात्मिक नगरी भी

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भिवाड़ी केवल एक औद्योगिक नगरी नहीं है, बल्कि यह बाबा मोहन राम की आध्यात्मिक नगरी भी है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने हर कार्य की शुरुआत यहीं से करता हूं। हमारा मानना है कि भिवाड़ी का विकास तभी सार्थक होगा, जब यहां पर्यावरण और प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। अरावली की इस धरती पर अनेक संतों ने तपस्या की है, इसलिए विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता है।' उन्होंने बताया कि सांसद के रूप में कार्यभार संभालने के दौरान प्रशासनिक स्तर पर रीको और बिडा के बीच समन्वय की समस्याएं सामने आती थी। यादव ने कहा कि भिवाड़ी अब केवल एक औद्योगिक शहर नहीं रहा, बल्कि दिल्ली के पास एक शांत, सुविधाजनक और पसंदीदा आवासीय क्षेत्र के रूप में भी उभर चुका है।

इंफ्रा, स्वास्थ्य व शिक्षा में बड़े बदलाव

अपने संबोधन में भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी और अलवर क्षेत्र में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करहनी क्षेत्र में इंटरनेशनल बायोलॉजिकल पार्क, बाबा मोहन राम नगरवन, आधुनिक गवर्नमेंट हॉस्पिटल, 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, स्टेडियम का फेज-वन, खैस्थल-तिजारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज और कन्या महाविद्यालय जैसी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसके अलावा एनिकट कार्य, नया बाईपास और भिवाड़ी-नीमराना लिंक रोड क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा भविष्य में नीमराना और बहरोड़ को मिलाकर एक संयुक्त यूआईटी बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र के संतुलित और सुनियोजित विकास को नई दिशा मिलेगी। कॉन्क्लेव के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश गया कि भिवाड़ी और अलवर क्षेत्र आने वाले वर्षों में औद्योगिक, आवासीय और पर्यावरणीय विकास का नया मॉडल बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

धरातल पर उतरेंगे विकास कार्य

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी में रीको, बिडा, हाउसिंग बोर्ड, नगर परिषद, जिला परिषद और केबीएआर जैसी अनेक संस्थाएं कार्यरत हैं, ऐसे में समन्वित विकास के लिए भिवाड़ी डेवलपमेंट अथोरिटी का गठन आवश्यक था। 'मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस विजनरी सुझाव को स्वीकार किया। मैं तहे दिल से मुख्यमंत्री भजन लाल जी का उनके दूस्दर्शी दृष्टिकोण और हमें दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।' भूपेंद्र यादव ने विश्वास जताया कि बजट घोषणाओं के बाद आने वाले सत्रों में बिडा से जुड़े विकास कार्य धरातल पर तेजी से उतरते हुए नजर आएंगे।

रणनीति से राजनीति करते हैं भूपेंद्र यादवः डॉ. जगदीश चंद्र

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि भूपेंद्र यादव भाजपा के उन चुनिंदा नेताओं में हैं, जो रणनीति के साथ राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, 'सरकार और संगठन दोनों में भूपेंद्र यादव एक भरोसेमंद चेहरा हैं। चुनावी जीत की स्ट्राइक रेट के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद उनका नाम प्रमुखता से लिया जाता है।' डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि भिवाड़ी और अलवर के लिए यह स्वर्णिम काल है। 'आज राजस्थान में भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की जोड़ी है। यह कॉम्बिनेशन अद्भुत है। इसका फायदा यह है कि विकास से जुड़ा कोई भी काम सचिवालय में रुकता नहीं है।' डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि डेढ़ साल में 1400 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। ईआरसीपी का पानी, सड़क और रेलवे कनेक्टिविटी, सिक्स लेन सड़कें, रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन और नीमराना-भिवाड़ी में यूआईटी गठन जैसी योजनाएं क्षेत्र का स्वरूप बदल रही हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery