Tuesday, November, 25,2025

राजस्थान पेट्रो जोन पचपदरा में भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ

बालोतरा: पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की रिफाइनरी में शीघ्र ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने जा रहा है। इस वजह से रिफाइनरी के निकट रीको द्वारा स्थापित राजस्थान पेट्रो जोना (आरपीजेड) में भी उद्यमियों का रूझान बढ़ रहा है, क्योंकि रिफाइनरी से निकलने वाले डाउनस्ट्रीमा उत्पादों का उपयोग आरपीजेड में लगने वाले उद्योगों में ही कच्चे माल के रूप में हो सकेगा। इसके मद्देनजर आरपीजेड में भूखण्ड आवंटन के लिए उद्यमी रीको से लगातार संपर्क कर रहे हैं। रीको ने प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत आरपीजेड क्षेत्र में पॉलिमरा आधारित उद्योगों के लिए 11 भूखंडों के ऑफर लेटर जारी कर दिए हैं। इन उद्योगों में लगभग 65 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अलावा राइजिंग राजस्थान अभियाना के तहत 25 अन्य उद्यमियों ने भी पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू किए हैं, जिनसे करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार के पर्याप्ता अवसर प्राप्त होंगे।

कनेक्टिविटी व निवेश की संभावनाएं

राजस्थान पेट्रो जोन, रिफाइनरी से मात्र 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और यह अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-25 से सीधा जुड़ा हुआ है। बेहतर कनेक्टिविटी और कच्चे माल की उपलब्धता के कारण यहां प्लास्टिक एवं पॉलिमर प्रोसेसिंग, स्वर व पीयू मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल टेक्सटाइल, रसायनिक व फार्मास्यूटिकल जैसे उद्योगों के स्थापित होने की उम्मीद है। ये उद्योग प्रोपलीन, बेंजीन, टोल्यून और ब्यूटाडाइन जैसे फीडस्टॉक का उपयोग करेंगे।

रिफाइनरी और राज्य दोनों को लाभ

पेट्रो जोन के पहले चरण में एलएलडीपीई और एचडीपीई पर आधारित डाउनस्ट्रीम उद्योगों को प्राथमिकता दी गई है। इससे रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का स्थानीय स्तर पर ही उपयोग संभव होगा तथा उत्पादों के परिवहन की लागत में कमी आएगी। राजस्थान पहले से ही देश में कूड ऑयल और नेचुरल गैस उत्पादन में अग्रणी है, और अब पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक उद्योगों के तेजी से विकास के साथ राज्य इस क्षेत्र में भी अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। राजस्थान पेट्रो जोन के विकास से राज्य में औद्योगिक निवेश, रोजगार और आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा।

तकनीकी उद्यमियों के लिए प्लग एंड प्ले शेड्स

ऐसे उद्यमी जिनके पास तकनीकी योग्यता तो है, पर पूंजी की कमी है, उनके लिए रीको विशेष पहल कर रहा है। आरपीजेड में ही लगभग आठ 'प्लग एंड प्ले' फैक्ट्री शेड्स का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी प्रत्येक की लागत करीब तीन करोड़ रुपए है। इन शेड्स के माध्यम से छोटे व मध्यम तकनीकी उद्यमी अपना उद्योग स्थापित कर सकेंगे। साथ ही इन उद्योगों के लिए फीडस्टॉक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery