Friday, September, 26,2025

अलवर में रिकॉर्ड पौधरोपण, एक दिन में लगाए 10 लाख पौधे

अलवर: हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को 'हरियालो राजस्थान अभियान' के तहत अलवर जिले में एक दिन में 10 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम कटी घाटी स्थित कन्या उपवन में आयोजित हुआ। इसमें केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान धरती मां के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की, वहीं राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि सिलीसेढ़ झील को रामसर साइट का दर्जा दिलाने के लिए विदेश मंत्रालय विशेष प्रयास कर रहा है। झील की सफाई, डी-शिल्टिंग, और जलप्रवाह सुधार के लिए कई परियोजनाओं की रूपरेखा साझा की गई, जिनमें जयसमंद नाले का चैनलाइजेशन, लाल डिग्गी तक जलप्रवाह और रूपारेल नदी के पुनर्जीवन की डीपीआर शामिल है।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में अलवर ने 354वें स्थान से छलांग लगाकर अब 54वां स्थान प्राप्त किया है और 3 से 10 लाख आबादी की श्रेणी में राजस्थान में चौथे स्थान पर है। सरिस्का टाइगर रिजर्व को लेकर उन्होंने बताया कि सरकार प्रतिबद्ध है और कोर्ट के निर्देशानुसार CTH व ESZ के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है।
प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि पेड़ पर्यावरण का मूल आधार हैं और हर व्यक्ति को 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से जुड़कर अलवर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे प्रतिवर्ष 10 हजार पौधे लगाते हैं। राज्यमंत्री संजय शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में 7.35 करोड़ पौधे लगाए गए थे, जिनमें से 6 करोड़ पौधों की फोटो 'माई लाइफ' पोर्टल पर आमजन द्वारा अपलोड की गईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप मिल रहा है।

उपवन संरक्षक राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि कन्या उपवन में मियावाकी तकनीक से बरगद, पीपल, गूलर, खेजड़ी, नीम आदि प्रजातियों के 10 हजार पौधे लगाए गए। जिलेभर में वन विभाग, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन की सहभागिता से कुल 10 लाख पौधों का रोपण हुआ। हुड्डा ने बताया कि कन्या उपवन में 3 हेक्टेयर क्षेत्र में बटरफ्लाई पार्क विकसित किया जाएगा और बायोलॉजिकल पार्क की डीपीआर तैयार हो चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery