Wednesday, April, 23,2025

साइंस पार्क में मिलेंगी डिजिटल प्लेनेटोरियम और इनोवेशन हब जैसी सुविधाएं

अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर लोक बन्धु के साथ साइंस पार्क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही सर्किट हाऊस में अजमेर शहर में सड़कों और नालों की स्थिति पर विभिन्न विभागों की मैराथन बैठक ली। 

देवनानी ने साइंस पार्क की साइट पर विजिट कर अधिकारियों से चर्चा की और कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी विभाग अपनी कार्यशैली में तेजी लाए, समयबद्ध योजना बनाए और लक्ष्य तय करें ताकि इसे नियत समय में पूरा कर सके। साइंस पार्क में डिजिटल प्लेनेटोरियम और इनोवेशन हब जैसी अद्यतन सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। इसके निर्माण में 42 करोड़ की लागत आएगी। इस अवसर पर एडीए आयुक्त नित्या के अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, रीको व उद्योग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक पार्को में होगा शुमार

वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में बन रहा साइंस पार्क बच्चों, विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। पार्क लगभग 20 हजार वर्गमीटर भूमि पर बनाया जा रहा है, जिसमें क्रिएटिविटी जोन, आउटडोर साइंस पार्क, तारामंडल, एक्जीबिट लैब और भौतिकी-गणित से जुड़े मॉडल्स प्रदर्शित किए जाएंगे। डिजिटल प्लेनेटोरियम में 80-85 दर्शक बैठ सकेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना को अतिरिक्त 17 करोड की राशि प्रदान की है।

सड़कों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में सडकों और नालों की स्थिति को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सभी सड़कों की जिम्मेदारी अब अजमेर विकास प्राधिकरण को सौंपी जाएगी, ताकि समन्वय की कमी दूर हो सके। साथ ही, पिछले एक वर्ष में बनी सभी सडकों और नालों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जाएगी। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्किट हाऊस में अजमेर शहर में सड़कों और नालों की स्थिति पर विभिन्न विभागों की मैराथन बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर लोक बन्धु, नगर निगम आयुक्त देशलदान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। देवनानी ने बिना अनुमति सड़कों की खुदाई पर नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि अब किसी भी खुदाई के लिए नगर निगम आयुक्त से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को मित्तल अस्पताल से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

देवनानी ने किया भूमि का अवलोकन

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रीको एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माकड़वाली में आईटी पार्क के कामकाज में तेजी लाएं। इसके चारों तरफ बाउंड्री बनाई जाए, यहां बिजली, पानी व सड़क की सुविधा विकसित करें। आईटी पार्क से संबंधित सभी स्टेक होल्डर्स से विस्तृत चर्चा की जाए। देवनानी ने मंगलवार को आईटी पार्क की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर को आईटी पार्क की सौगात दी है। यह पार्क रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। देवनानी ने बताया कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन के लिए माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दी है। यह पार्क 12.95 हैक्टेयर में बनेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery