Friday, September, 26,2025

अजमेर में अब आकार लेगा IT पार्क, राशि मंजूर

अजमेर: अजमेर के औद्योगिक और कॉमर्शियल विकास की दिशा में अहम कड़ी माने जा रहे आईटी पार्क की स्थापना के लिए एक कदम और बढ़ा लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के तहत रीको ने आईटी पार्क के लिए 23.65 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि से भूमि का मुआवजा, समतलीकरण, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन विकास कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई है। इन टेंडर्स को 9 सितंबर को खोला जाएगा।

रीको के अनुसार आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है। इनमें 45 हजार 310 स्क्वायर मीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल यूज के लिए बेची जाएगी। रीको ने आईटी पार्क को विकसित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। यहां आईटी कंपनियों के लिए भूखण्ड, होटल, पार्क, पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी होंगी। आईटी पार्क के लिए आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधा जा रहा है। रीको इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है। यह पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ एक किमी दूर है। अजमेर शहर के केन्द्र से बहुत कम दूरी है। अन्तरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल पुष्कर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही, किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 20 किलोमीटर दूर है। आईटी पार्क में व्यवसाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न आकार के प्लॉट उपलब्ध होंगे।

आईटी पार्क की प्रगति की ली जानकारी

स्पीकर देवनानी ने रीको के अधिकारियों से आईटी पार्क की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को आईटी पार्क की भूमि, लेआउट और इसके प्रमोशन कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। रीको के अधिकारियों ने बताया कि अजमेर आईटी पार्क नवाचार और विकास के लिए एक केंद्र के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। यह पार्क आईटी कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए एक लॉन्च पैड के रूप में काम करेगा। रीको पार्क के भीतर सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास होगा। इसमें सुनियोजित सड़क नेटवर्क, जल निकास प्रणाली, बिजली लाइनें और आधुनिक स्ट्रीट लाइटें सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery